बारामुला में शहीद जवान ने आखिरी बार अपनी पत्नी से की बात
फोन रखिए, अभी एक ऑपरेशन पर जा रहा हूं। ऑपरेशन से लौटकर आने के बाद फोन करूंगा। और फिर वो बात अधूरी ही रह गई। जवान के पत्नी से फोन पर कहे ये आखिरी शब्द थे, इसके बाद फोन नहीं आया। देर रात जवान को गोली लगने और फिर शहादत की सूचना आई। जिससे घर…