घाघरा की कटान में समाए कोरिन पुरवा गांव के कई घर लोग हुए बेघर
रामनगर /बाराबंकी। उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के रामनगर तहसील के तपेसिपा मजरे कोरिनपुरवा मे सरयू (घाघरा) नदी ने कटान कर तबाही मचा दी है। करिनापुरवा निवासी 75 वर्षीय दाता राम व सुनील कोरी का कहना है कि लगभग एक हफ्ता से सरयू नदी कटान कर रही है…