सरकारी शिक्षक ने मां, पत्नी और 2 बच्चों को जहर देकर मारा, खुद भी लगा ली फांसी
तमिलनाडू/कोयम्बटूर. करुमथम्पट्टी शहर के बाहरी इलाके अमली नगर में शनिवार को 38 साल के सरकारी शिक्षक ने मां, पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर मारने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला।
इसमें शिक्षक जे एंटनी अरोकीदास (38) …