पुलिस का आमानवीय चेहरा : न्याय की आस में थाने में बैठी रही मां, गोद में ही बच्ची ने तोड़ दिया दम
हरदोई जिले के पाली थाने में मंगलवार की सुबह से कार्रवाई की आस में बैठी मां की गोद में मासूम बेटी की सांसे थम गईं। मासूम की मौत के बाद पुलिसकर्मियों ने मानवता को दरकिनार कर कार्रवाई करने के बजाए फटकार कर थाने से भगा दिया। गोद में बेटी का शव…