पाम ऑयल-केमिकल से तैयार कर रहे थे देसी घी, एक लाख खाली डिब्बे भी मिले
अमृतसर. सेहत विभाग की टीम ने अमृतसर अौर तरनतारन से बड़ी मात्रा में मिलावटी देसी घी बरामद किया है। साथ ही घी बनाने के लिए रखा 5,000 किलो पाम ऑयल, इसी से तैयार 1,650 किलो मिलावटी मक्खन, केमिकल और पैकिंग के लिए रखे एक लाख डिब्बे भी जब्त किए गए…