त्रिपाल और पन्नी के सहारे अंत्येष्टि, कटनी मध्य-प्रदेश की शर्मसार करने वाली तस्वीर
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले से शर्मसार करने वाली एक खबर आई है। ढीमरखेड़ा तहसील के एक गांव इटोली में श्मशान घाट के लिए सिर्फ जगह निर्धारित है, सुविधाएं कुछ भी नहीं है। नतीजतन, बारिश में एक शव कात्र त्रिपाल और पन्नी ढंककर अंतिम संस्कार किया…