बडवानी: गांव में सड़क नहीं, गर्भवती को झोली में डाल 3 किमी कीचड़ से होकर अस्पताल लाए परिजन
बडवानी मध्य प्रदेश जनपद मुख्यालय से 35 किमी दूर चाचरिया पंचायत के नवाड़ फलिया में वर्षों से पक्की सड़क नहीं बनी है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ होने से वाहन फलिया तक नहीं जा पा रहे हैं। रविवार को एक दिव्यांग…