बीसलपुर:- गांव रांठ में 6 दिनों से गायब एक युवक का गांव के समीप स्थित एक खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया है। उधर इस घटना से घर में कोहराम मच गया। थाना बिलसण्डा क्षेत्र की पुलिस चौकी करेली के गांव रांठ निवासी मुला जाटव का 35 वर्षीय पुत्र नंदलाल पिछले 6 दिनों से लापता था। उसके अचानक गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश भी की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों का कहना है कि उसके गायब होने की सूचना पुलिस चौकी करेली पर भी दी गई। लेकिन पुलिस ने उसकी बरामदगी की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
सोमवार की सुबह गांव के कोटेदार उदयपाल सिंह के खेत में उसका क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा होने की खबर जैसे ही गांव में लोगों को हुई तो उसके परिजन भी खेत पर पहुंच गए। जिन्होंने उसकी शिनाख्त नंदलाल के रूप में की। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। उधर थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि मृतक अक्सर गायब हो जाता था और खुद ही लौट भी आता था। वह दिमागी रूप से भी कमजोर था। घटना की स्पष्ट स्थिति पीएम रिपोर्ट के उपरांत ही हो पाएगी।
Comments are closed.