रीवा: दरअसल, रीवा जिले के हिस्ट्रीशीटर बदमाश विवेक तिवारी के द्वारा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवक रवि तिवारी और विवेक नामदेव से रंगदारी के पैसों की मांग की जाती थी तथा उन्हें डराया धमकाया जाता था. इसके अलावा मृतक और आरोपियों का पुराना पैसों का लेनदेन भी था, जिसके चलते परेशान होकर आरोपियों ने पहले तो मृतक विवेक तिवारी से मित्रता बढ़ाई तथा बाद में उसे सीधी ले जाने के बहाने एकांत स्थान छुहिया पहाड़ ले जाकर उसकी चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मृतक की हत्या करने के बाद उसे पत्थरों से ढक दिया था, जिसके कारण दूर से भी कोई उसकी लाश को देख ना सके.पुलिस की मानें तो वहीं पास में रहने वाली एक बच्ची जब पहाड़ों में अपनी बकरियां चराने गई तो उसकी एक बकरी गुम गई, जिसे खोजने के लिए पहाड़ों के किनारे घूमने लगी. इस बीच उसने पत्थरों के बीच में छिपी युवक की लाश देखी और तब उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी,
पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त आरोपियों की मृतक से झूमाझटकी हुई. इस बीच उन्हें भी चोटें आई तथा उन्होंने चाकू से गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद घटना स्थल वह तुरन्त फरार हुए और एक्सीडेंट का बहाना बनाकर संजय गांधी अस्पताल में खुद को दिखाने पहुंचे, जहां ट्रीटमेंट के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. अनिल सोनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा ने मामले की पुष्टि की है.
Comments are closed.