जबलपुर: गुरुवार 13 अक्टूबर की सुबह 7.30 बजे गौर चौकी अंतर्गत चक्कीघाट में नदी में एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ ग्रामीणों में देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी।पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया । पूछताछ में म्रतक व्यक्ति की शिनाख्त घुघरी निवासी उत्तम सिंह के रूप में हुई। जो अपने घर से 4 दिन पहले से मवेशी चराने के लिए गया हुआ था।
उसके बाद वापस नहीं लौटा था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी। लाश मिलने के बाद पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामलें को जांच में लिया गया है।वही पुलिस के द्वारा दोनो एंगल से जांच की जा रही है कि युवक की मौत हत्या या आत्महत्या है।बरहाल पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति का पता चल सकेगा।
Comments are closed.