RJ NEWS
A.K.DUBE
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ सैफई में अंतिम संस्कार किया गया. देशभर से पहुंचे राजनेताओं ने उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. सपा सांसद जया बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं. नेताजी के पार्थिव शरीर सोमवार शाम इटावा जिला स्थित उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.

सोमवार को सैफई में ‘नेताजी अमर रहे’ के नारे गूंज उठा. मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मुलायम सिंह यादव का सोमवार की सुबह 82 वर्ष की आयु में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे ।सभी अपने नेता के अंतिम दर्शन करने के लिए उतावले दिखाई दिए। लोगों में एक-दूसरे को धकेलकर आगे बढ़ने की होड़ मची रही। मंच पर सांसद से लेकर विधायक और यहां तक कि बड़े नेता भी लाइन में लगे।
मुलायम सिंह यादव के शव को जैसे ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी तो मौके पर मौजूद लाखों कार्यकर्ता फूट फूट कर रोने लगा

सब एक दूसरे को ढाढस बंधा रहे थे कि तो गश खाकर गिर पड़े महिला बूढ़े बच्चे जवान सभी अपने नेता के लिए रो रहे थे। चारों तरफ माहौल गमगीन था । अपने बाबा के जाने के गम में अखिलेश यादव के पुत्र पुत्री टीना अर्जुन भी फूट-फूटकर के रो रहे थे। बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी फूट फूट कर रो रहे थे सभी एक दूसरे को सिर्फ दिलासा दे रहे थे
सैफई पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमारे बीच बहुत मजबूत रिश्ता था. मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति के एक बड़े व्यक्तित्व थे, यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हम सभी यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं. पीएम मोदी यहां नहीं आ सके लेकिन उन्होंने मुझे अपनी तरफ से श्रद्धांजलि देने को कहा

इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी से लिपटकर अखिलेश यादव रो पड़े नेता जी को सोमवार शाम ही आकर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ, पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दे दी थी।
आज सबेरे से सैफई पहुंचने और श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन, राजा लक्ष्मण प्रसाद आगरा, हृदय नारायण दीक्षित, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.राव ,उ प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, सिद्धेश्वर सिंपी, सांसद श्रीमती जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी , टीना अंबानी, न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय रविंद्र सिंह, उ प्र के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद मेनका गांधी, सांसद वरुण गांधी, सांसद जद्ध5 निरंजन ज्योति, पूर्व मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश चंद्रबाबू नायडू,

Comments are closed.