समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां खुद भी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। पिछले माह दिल की नस ब्लॉक होने पर सरगंगाराम अस्पताल में स्टेंट डाला गया था। तब उनका हालचाल जानने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव दिल्ली गए थे। आजम खां अस्पताल से रामपुर पहुंचे और सोमवार शाम सैफई के लिए रवाना हो गए।
साथ में दो डाक्टर और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम भी हैं। रात में ही सैफई पहुंच गए। वहां अखिलेश यादव से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। आजम खां के मुलायम सिंह से बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं। वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। प्रदेश में जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है, तब आजम खां कई-कई विभागों के मंत्री बने हैं। सैफई में होगा अंतिम संस्कार
मंगलवार रथ पर सैफई महोत्सव पंडाल तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, इस दौरान भी उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। ब्लाक परिसर के बगल में स्थित उनकी पुश्तैनी जमीन पर मंगलवार अपराह्न तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ी से होगा। सपा कार्यकर्ता और इत्र कारोबारी कन्नौज से चंदन की लकड़ी और गुलाब के फूल लेकर गए हैं। राजनाथ, राहुल सहित कई नेता पहुंचेंगे सैफई
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, चंद्र बाबू नायडू और बाबा रामदेव समेत कई हस्तियां मुलायम के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी।
Comments are closed.