कटनी ।जिला चिकित्सालय में आज फिर एक कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा गया। जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने छापेमारी की। यहां कार्यालय जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र कटनी के विकलांग बोर्ड के कक्ष क्रमांक 19 में लोकायुक्त पुलिस ने दी दबिश दी।
लोकायुक्त की 6 सदस्य टीम ने शशिकांत तिवारी को किया ट्रैप किया। बताया जाता है कि ईएमटी के पद पर पदस्थ शशिकांत तिवारी ने देवगांव निवासी कश्यप तिवारी से विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी। इस मामले में लोकायुक्त की बाबू शशिकान्त तिवारी को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.