शाहनगर । थाना शाहनगर क्षेत्रांअन्तर्गत कटनी पन्ना रोङ पर चौपरा के समीप नैखाई तलैया के पास बने एक आवासीय मकान पर युवक फौन पर बात कर रहा था तभी गुरूवार को शाम 4 बजे आकाशीय बिजली गिरी और फौन पर बात कर रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गयी । थाना शाहनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच कचौरी पंचम चौधरी पिता सुधराम चौधरी उम्र 35वर्ष अपने साथी आशीष शर्मा पिता गणेश शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी कचौरी के साथ दोपहर 2 बजे पवई ट्रांसफार्मर लेने के लियें गये हुये थे और ही खलौटते समय जोरदार बारिश दोंनो लगी तभी चौपरा के पास एक आवासीय मकान के पास दोनों लोग पानी से बचने के लिये खङे हो गये तभी आसमान पर तेज गढगढाहट के साथ तेज आकाशीय बिजली पास गिरी जिससे दोनो लोग मुर्छित हो गये साथी आशीष शर्मा जब कुछ देर पश्चात उठा तो देखा की साथी पंचम चौधरी का मोबाइल पास मे पढा हुआ है और वह कुछ बोल चाल नहो रहा तभी सूचना शाहनगर पुलिस को दी गयी मौके पर पुलिस ने दोनों युवकों को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जहाँ पंचम चौधरी को कटनी रेफर कर जबकी आशीष शर्मा पर मामूली चोट आने से उसे छुट्टी दे दी गयी जबकी कटनी पहुंचे पंचम चौधरी को ङाक्टरों ने म्रत घोषित कर
शाहनगर प्रधान आरक्षक लखन लाल प्यासी ने बताया की कटनी से मर्ग ङायरी आने पश्च्चात ही मामला पंजीबद् कर विवेचना मे लिया जायेगा।
Comments are closed.