बिहार के अररिया जिला के भरगामा प्रखंड के छर्रापट्टी वार्ड नंबर-2 में रहने वाले विमल कुमार मंडल पिछले 10 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके लिए बकायदा प्रखंड से लेकर जिले के अधिकारी और मुख्यमंत्री के जनता दरबार में हाजिरी लगाने के साथ प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर गुहार लगा चुके हैं।
लेकिन विमल कुमार को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। उन्होंने 1 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं होने पर जिस हाथ से भ्रष्टाचार के खिलाफ पत्राचार करते हैं, इस कलाई को ही काट देने की पूर्व की घोषणा के तहत 3 अक्टूबर सोमवार को अयोध्या के सरयू तट पर स्नान करने के बाद दाहिने हाथ की कलाई को काट डाला। गांव वालों को मंगलवार को जब इस बारे में पता चला तो सभी स्तब्ध रह गये।
पिछले 10 सालों से विमल कुमार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे। वह लगातार गांव की समस्याओं के साथ गांव और जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते रहे। अपनी लड़ाई के चक्कर में करीब दो एकड़ जमीन भी उन्होंने बेच डाली।
कई मामलों को लेकर हमेशा से वे अधिकारियों और मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्राचार करते रहते रहे परंतु जब कहीं से भी कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने अपना हाथ काट लिया
विमल कुमार मंडल की ओर से उठाये गये कदम की जानकारी ग्रामीणों को मंगलवार को मिली तो सभी स्तब्ध रह गये। परिवार के अन्य सदस्यों को जब इसकी जानकारी मिली तो परिवार के सदस्य अयोध्या की ओर रवाना हो गये हैं। वहीं परिवार में केवल उनकी दो बच्चियां और एक बेटा है,
Comments are closed.