1-भारत सरकार ने बड़े पैमाने पर आई ए एस अधिकारियों के किए तबादले l उत्तर प्रदेश कैडर के आई ए एस अधिकारी वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को भारत सरकार में शहरी विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर मिली नियुक्ति l
2- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी,गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है मुलायम सिंह,मुलायम सिंह यादव को आईसीयू में शिफ्ट किया गया,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ से रवाना हुए,कल ही दिल्ली से लखनऊ पहुंचे थे अखिलेश यादव,डॉक्टर रख रहे है मुलायम सिंह की सेहत पर नजर,डॉ.सुशीला कटारिया की देखरेख में चल रहा इलाज,मुलायम सिंह का ऑक्सीजन लेवल अस्थिर है,नेता जी का ऑक्सीजन लेवल सामान्य के मुकाबले कम,सांस लेने में नेता जी को काफी कठिनाई हो रही है।
3- अखिलेश यादव मेदांता गुरुग्राम पहुंचे,अखिलेश यादव अभी मेदांता गुरुग्राम में मौजूद,डॉक्टरों की टीम से अखिलेश यादव बात कर रहे हैं,नेता आईसीयू में भर्ती हैं, हालत नाजुक, बेटे के साथ मेदांता पहुंचे हैं अखिलेश यादव,मुलायम सिंह का ब्लड प्रेशर बढ़ और घट रहा है-सूत्र,सुबह 11 बजे नेता जी को ICU में शिफ्ट किया गया।
4-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट,मुलायम सिंह जी की सेहत के बारे में जानकारी हुई-प्रियंका,सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं- प्रियंका,’उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं’।
लखनऊ-
1-मुख्यमंत्री योगी ने सड़क सुरक्षा को लेकर ली बैठक,परिवहन,गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश,सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करने की अपील,यात्रा में सुरक्षित साधनों को ही अपनाए- CM योगी,ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाएं-CM,सड़क सुरक्षा को लेकर प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाएं-CM।
2- कल कानपुर की घटना के बाद CM योगी सख़्त,मुख्यमंत्री योगी ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश,गृह विभाग,सड़क सुरक्षा की बैठक में दिए निर्देश,यात्रा में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए-CM,ग्रामीण इलाकों में जागरुकता अभियान चलाएं-CM,सड़क सुरक्षा को लेकर प्रवर्तन कार्यों में तेजी के निर्देश।
3- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया ट्वीट,मुलायम सिंह के स्वास्थ्य को लेकर किया ट्वीट,अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ-ब्रजेश,प्रभु श्री राम से शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना-ब्रजेश,’स्वास्थ्य लाभ,दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं’।
4-उत्तर प्रदेश कैडर के आई ए एस अधिकारी वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को भारत सरकार में शहरी विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर मिली नियुक्ति l
लखनऊ- सपा नेताओं का दिल्ली जाना शुरू हुआ,MLC रणविजय सिंह दिल्ली के लिए निकले,अंबिका चौधरी,नारद राय भी दिल्ली जा रहे,पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप भी दिल्ली रवाना होंगे।
वाराणसी-कोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार,चोरी के फोन से कोर्ट को उड़ाने की दी थी धमकी,सीएम आवास पर भी की थी धमकी भरी कॉल,फुलवारियां क्षेत्र के पहलुपुरा का है युवक,थाना कैंट के फुलवारियां क्षेत्र का मामला।
आगरा-
1-STF आगरा यूनिट ने किया पर्दाफाश,9 धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के नाम पर की थी ठगी,पेपर सॉल्व करने के नाम पर वसूले लाखों रुपए,अभियुक्तों ने कई छात्रों को बनाया ठगी का शिकार,नकदी, 11 मोबाइल,कार और 6 बाइक बरामद,ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला।
2- विधायक छोटे लाल वर्मा ने दिखाई संवेदनहीनता,न्याय की गुहार लगा रहे किसान को समझा भिखारी,गांधी प्रतिमा पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था किसान,राजू किसान और भाजपा नेता के बीच चल रहा विवाद,विधायक ने झोली फैला कर न्याय मांग रहे किसान को डाली भीख,झोली में 50 रुपए डालते विधायक का वीडियो वायरल,शमशाबाद के गांधी चौराहे का मामला।
गोरखपुर-चार दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोरखपुर,गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन किए,अवेद्यनाथ के समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की,मंदिर में निशा पूजन और हवन ,गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में हवन पूजा किया।
अलीगढ़-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का अलीगढ़ दौरा,मंडल स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की,लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा – भूपेंद्र चौधरी,‘पिछली बार 16 नगर निगमों में से 14 जीते थे’,‘इस बार सभी नगर निकायों की 17 सीटें जीतेंगे’।
1-पोस्ट ऑफिस में 60 कन्याओं का खोला खाता,सुकन्या समृद्धि योजना के लिए खोला खाता,नवरात्रि के पर्व पर खोला गया कन्याओं का खाता,सभी 60 खातों की पहली किस्त विधायक ने दी,विधायक मनोज पांडेय ने अपने निजी खर्चे से की अदा,पूर्व कैबिनेट मंत्री, सपा से ऊंचाहार विधायक हैं मनोज,मलिकमऊ के पोस्ट ऑफिस में कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
2-सपा विधायक मनोज पांडेय का बयान,मनोज पांडेय ने योगी सरकार पर बोला हमला,कानपुर आउटर में हुए हादसे को लेकर बयान,‘परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते हादसा’,आरटीओ विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप,हादसे में हुई मौतों को लेकर जताया शोक।
अमरोहा-36 घंटे में सनसनीखेज लूट का खुलासा,पुलिस ने लूट करने वाले 4 आरोपी पकड़े,लूट के 2 लाख 34 हजार रुपये बरामद,आरोपियों ने स्क्रैप कारोबारी से की थी लूट,लुटेरे पवन पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज,ASP राजीव कुमार ने किया खुलासा,नौगांवा सादात पुलिस को मिली सफलता।
बाराबंकी- राकेश टिकैत सामूहिक विवाह समारोह में हुए शामिल,नवीन सब्जी मंडी परिसर में आयोजित समारोह में शामिल,टिकैत ने शादी समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया,किसान यूनियन के द्वारा 88 जोड़ों को शादी हुई संपन्न।
बदायूं-केशव प्रसाद मौर्य ने किया क्रिकेट लीग का शुभारम्भ,कार्यक्रम के दौरान जनसभा किया संबोधित,भारत जीतेगा-यूपी जीतेगा की थीम पर बढ़ रहे लोग- केशव,कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री वीएल वर्मा भी रहे मौजूद,उझानी के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में हुआ शुभारम्भ।
श्रावस्ती- लापता महिला का जंगल से शव बरामद,21 सितंबर को घर से लापता हुई थी महिला,27 सितंबर को गुमशुदगी की दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट,दो साल पहले जमादार गांव निवासी से हुई थी शादी,पति ने झाड़ फूंक के बहाने पत्नी को बुलाकर की हत्या,पति की निशानदेही पर पुलिस ने शव को किया बरामद,मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,मल्हीपुर थाना के औसानकुंडी जंगल का मामला.
हरिद्वार- कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बच्चों ने BJP ज्वाइन की,भगवानपुर से कांग्रेस विधायक है ममता राकेश,आयुषी राकेश और अभिषेक राकेश ने की भाजपा ज्वाइन।
पटना-JDU नेता जीतन राम मांझी ने किया ट्वीट,मुलायम सिंह जी की सेहत का समाचार मिला-मांझी,’मैं उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं’।
नई दिल्ली l भारत सरकार के नियुक्ति विभाग सचिव राहुल सिंह ने 34आई ए एस अधिकारियों के किए तबादले l लिस्ट साथ में संलग्न
गोरखपुर- चार दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोरखपुर,गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन किए,अवेद्यनाथ के समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की,मंदिर में निशा पूजन और हवन ,गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में हवन पूजा किया।
Comments are closed.