तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंप कर लगाई न्याय की गुहार

मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ महेश्वरी के साथ प्रजापति समाज के दर्जनो लोगों ने एसडीएम महिपाल सिंह , तहसीलदार शिव कुमार शर्मा को शिकायती पत्र सौंपा आरोप है कि दिल्ली मेरठ राज्य मार्ग पर चर्च के सामने मो0 शहवाजपुर मे प्रजापति समाज का पंचायत घर है । जिसमे वर्षो से प्रजापति समाज के लोग दसवां ,हवन पूजन ,व सत्संग करते आये हैं ।

जिस पर इन्ही लोगो का कब्जा है । अब उपरोक्त पंचायत घर को राम सिंह प्रजापति पुत्र शोभाराम निवासी मोहल्ला शहवाजपुर ने भूफ़ाफ़ियाओं के हाथ बेच दिया है जिससे प्रजापति समाज मे रोष व्याप्त है । राम सिंह अपनी कुल जायदाद पहले ही बेच चुका है वह अब कहीं प्रांत बिहार मे रहता है । प्रजापति समाज के लोगों ने शिकायती पत्र सोंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।

इसी के साथ ही भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ महेश्वरी ने सीओ चन्द्र्पाल सिंह को भी एक शिकायती पत्र सौंपा और प्रजापति समाज के लिये न्याय की गुहार लगाई । सभी अधिकारियों ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया । इस मौके पर रामखिलाडी ,उदयराज ,मुकेश छोटे लाल ,हाकिम सियाराम धर्मदास ,ब्रहम ,योगेश ,देवेन्द्र ,ओमप्रकाश ,वीरेंद्र,राजेन्द्र ,कालीचरन ,राजू ,अजय ,विजय आदि मौजूद रहे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More