पोर्न मूवी देखकर बनाई दुष्कर्म करने की योजना, घर के दरवाजे से किया मासूम को अगवा, पुलिस ने भेजा जेल

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज आगरा

विष्णु कान्त शर्मा

आगरा में शराब के नशे में चूर तीन हैवानों ने पोर्न वीडियो देखने के बाद अपनी हबस मिटाने की योजना बनाई। तीनों ने घर के दरवाजे के पास नहा रही चार साल की मासूम को अगवा कर लिया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। सफल न होने पर युवकों ने मासूम के मुंह में कपड़ा ठूंस कर एक गड्डे में फेंक मिट्टी में दबा दिया था।

स्वजन और पुलिस की तत्परता के चलते दो आरोपित दबोच लिए गए। उनकी निशानदेही पर मासूम को समय रहते बरामद कर लिया गया। जिससे उसकी जान बच गई। जिसमें से मौके पर पुलिस ने दो आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी फरार चल रहा था लेकिन मोबाइल की लोकेशन व लगातार तलाश करने पर तीसरा आरोपी भी गिरफ्त में आ गया है।

घटना थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में बुधवार की रात नौ बजे की है। ढलाई कारखाना मालिक की चार वर्षीय बेटी गर्मी लगने पर घर के दरवाजे पर नहा रही थी। इसी दौरान तीन अारोपित वहां पहुंचे। मासूम का मुंह दबा उसे अगवा कर ले गए। कुछ देर बाद स्वजन घर से बाहर आए तो बेटी को गायब देख उसकी तलाश कर दी। पुलिस को सूचना देने पर रामबाग चौकी प्रभारी मयंक चौधरी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ ही चार टीमों को अलग-अलग दौड़ा दिया। कैमरों की मदद से बदमाशों के जाने का रूट पता चल गया। पुलिस ने दो आरोपितों को एक किलोमीटर दूर दबोच लिया। मासूम को आरोपितों के पास न पाकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस और स्वजन एक फैक्ट्री के पास बने गड्ढे में पहुंचे। वहां पर बालिका को अर्ध बेहोशी की हालत में पड़ा पाया।

आरोपितों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद मिट्टी डाल दी थी। जिससे कि वह किसी को दिखाई न दे। पुलिस ने बालिका को बरामद कर स्वजन के सुपुर्द कर दिया। वहीं, बस्ती के लोगों ने आशंका जताई कि आरोपितों ने मासूम को बलि देने या उसके साथ गलत हरकत करने के लिए अगवा किया था। मगर, स्वजन आैर पुलिस के समय रहते उसकी तलाश करने के चलते वह उसे गड्ढे में फेंक कर भाग गए। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पहले मासूम को अगवा करने का कारण नहीं बताया। उनका कहना था कि साथी के कहने पर उन्होंने मासूम काे उठाया।

पुलिस की तत्परता से बची बच्ची की जान

पुलिस ने मासूम के अगवा होने की घटना के बाद तत्परता दिखाई और तीनों आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद दबोच कर मासूम को भी मुक्त करा लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सूरज निवासी हनुमान नगर, रोहतास निवासी हाथरस जो यमुनापार क्षेत्र में अपनी एक रिश्तेदारी में आया था। वहीं तीसरे आरोपी का नाम अमित है, वह भी एत्माद्दोला क्षेत्र का ही रहने वाला है। शराब के नशे में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों ने शराब पीने के बाद पोर्न वीडियो देखी जिसके बाद उन्होंने ऐसा प्लान बनाया। घर के सामने नहा रही मासूम को अगवा करने के मामले में आरोपियाें का इरादा बच्ची के साथ दुष्कर्म करना था, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह दुष्कर्म जैसी बड़ी घटना तो नहीं कर सके। मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के गुप्तांगों से छेड़छाड़ होने की पुष्टि की गई है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। तीनों को जेल भेज दिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More