समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की पर मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया। बैठक का मुख्य मुद्दा विधानसभा चुनाव 2022 की विधानसभावार समीक्षा, आगामी नगर पंचायत एवं नगर निगम चुनाव के परिसीमन व मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, समाजवादी पार्टी के अगले माह होने वाले सदस्यता अभियान में बूथवार सक्रिय सदस्य बनाये जाने पर चर्चा रहा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने विधानसभा चुनाव 2022 की समीक्षा की और आगामी नगर पंचायत एवं नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं एवं जिला संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की और साथ ही परिसीमन आने पर उसकी समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। साथ ही विधानसभावार आनलाइन वोटर लिस्ट में नये मतदाताओं के नाम बढ़ाने को भी कहा गया। अगले माह समाजवादी पार्टी के होने वाले सदस्यता अभियान में बूथ स्तर तक पार्टी के सक्रिय सदस्य बनाने की तैयारी के भी निर्देश दिये।
बैठक में सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी चौधरी जगदीप सिंह यादव, पूर्व मंत्री आर के चौधरी, प्रदेश सचिव महताब सिंह यादव, त्रिवेणी पाल, अकरम उर्फ बब्लू, पूर्व प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष नवनीत सिंह, अनिल पासी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव नागेन्द्र सिंह यादव, चौधरी ज्ञान सिंह, शंकर लोधी, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ‘गुड्डन’, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला महासचिव मनोज कुमार यादव, जिला सचिव राजकुमार यादव, हारून अजीज, मनीष यादव, रईस अहमद, नरोत्तम सिंह, मो शफीक, प्रेमचन्द्र यादव, जलाल अकबर खान, सुहागवती, इन्द्राणी रावत, ममता रावत, ललिता राजपूत, सरोजनी नगर विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, बीकेटी विधानसभा अध्यक्ष विदेश पाल यादव, महोना चेयरमेन एन इशरत बेग, रामसमुझ रावत, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव ‘गुड्डू’, पन्ना लाल रावत, जीत बहादुर ‘जीतू’, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन यादव, यादवेन्द्र यादव ‘गब्बर’, शिवम यादव ‘गोलू’, केषव रावत, पूर्व पार्षद कांशीराम रावत, बलवेन्द्र यादव के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More