सीमापुरी इलाके में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 40 साल की एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पति के दोस्त समेत तीन आरोपियों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है। महिला का आरोप है कि इन लोगों ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसकी तीन नाबालिग बेटियों को भी अगवा कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय पीड़िता अपने पति के साथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहती थी। पति से उसका विवाद चल रहा था। इसलिए करीब पांच साल से वह अपनी तीनों नाबालिग बेटियों के साथ दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में महिला दोस्त के साथ रह रही थी। एक मार्च को वह अपने मायके मुरादाराबाद जाने के लिए घर से आनंद विहार के लिए निकली।
महिला का बयान लेकर सीमापुरी थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, अगवा करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी इनाम, टोनी और गुलजार नामक आरोपियों की तलाश कर रही है।
Comments are closed.