मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री ने किया मिशन चौक ओवरब्रिज का शुभारंभ

विधायक संदीप जयसवाल की सराहना,खूनी सड़क बनी खुशी की सड़क कटनी बरसों से सड़क

राष्ट्रीय जजमेंट  

संवाददाता श्यामलाल सूर्यवंशी

कटनी| सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए तरस रही नगर की जनता को अब राहत मिलेगी। जनमानस की जीवन को दुर्घटनाओ सें सुरक्षित किये जाने में मिशन चौक ओवरब्रिज का शुभारंभ 7, अप्रैल2022 को म,प्र, के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूजन अर्चना व फीता काटकर कर किये।

गौर तलब है माधवनगर गेट से लेकर मिशन चौक होते हुए चांडक चौक तक मार्ग में छोटे बड़े भारी वाहनो का बड़ी संख्या में आवागमन तो होता ही था साथ ही इस मार्ग में अनेक शिक्षा मंदिर, होने के साथ रोजगार ,काम धन्धे ,की तलाश में अनेक ग्रामो से बड़ी संख्या में मजदूरों का आना जाना होने के कारण आये दिन गम्भीर वाहन दुर्घनाएं होती रहना आम बात हो गई थी ।

इस सड़क को वषो पहले खूनी सड़क का नामकरण हमने अपने समाचार अखबार के माध्यम से कर चुके थे। इस सड़क से आने जाने वाला व्यक्ति, व स्कूली छात्र ,किसी के घर का चिराग सुरक्षित जब तक घर नही पहुँच जाये तब तक घर के लोंगो में किसी अनहोनी दुर्घटना होने का अंदेशा भय बना रहता था। खूनी सड़क को खुशी की सडक बनाये जाने में छेत्रीय लोक प्रिय विधायक संदीप जयसवाल ने कर दिखाया है।

वैसे तो ब्रिज के बनने में अनेकों तरह की बाधाएं चुनोती के रूप में खड़ी की गई लेकिन विधायक ने हर मुश्किलो का सामना करते हुये ब्रिज को बनवाने में सफलता प्राप्त कर आम जनमानस को सुलभ यातायात मार्ग उपलब्ध कराने में सफल रहे। ब्रिज उदघाटन के दौरान आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आम नागरिकों के लिए ब्रिज समर्पित करते हुए कहा कि ब्रिज के बनने से लोग सुरक्षित सड़क पर चल सकेंगे।

उन्होंने विधायक जयसवाल की प्रशंसा करते हुए कहे कि आगे भी ऐसे जनहित कारी कार्य करते रहिए विकास किये जाने में राशि की कमी नही आने दूँगा। म,प्र, में सबसे लंबा 143351 मीटर व 18,4 मीटर ऊंचा पुल ब्रिज जिसमें लागत 85करोड़ 49लाख 45हजार रुपए लगभग है।विधायक जयसवाल ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुये कहे कि मुख्यमंत्री जी ब्रिज निर्माण में हर संभव सहयोग करते रहे तभी यह ब्रिज बन सका। इसी तरह करोड़ो की लागत से अनेकों निर्माण कार्य किये जा चुके है तथा अनेक जनहितकारी नवनिर्माण कार्य किये जा रहे है।

उदघाटन के दौरान उन्होंने सांसद,व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी,डी, शर्मा, वित्तमंत्री,एवं पी,डब्ल्यू मंत्री गोपाल भार्गव, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक संजय पाठक,भाजपा उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय,अतिथियों की उपस्थिति को आज खुशी का दिन होना बताया। इस अवसर पर भारी संख्या में नगर के गण मान्य नागरिक एव भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More