सुल्तानपुर मामला थाना बल्दीराय की चौकी वल्लीपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा केवटली के एक ही परिवार के कई लोग गोवंश और मादक पदार्थ तस्करी में शामिल ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी ग्राम सभा के लोगों आसपास के गांव के लोगों को नहीं है ग्राम सभा केवटली जहां कच्ची शराब के साथ साथ गांजा व अन्य मादक पदार्थ को खुल्लम खुल्ला बेचा जाता है मादक पदार्थो का बड़ा तस्कर श्याम हरिजन पुत्र रामलाल हरिजन एक पैर से अपाहिज है लेकिन कच्ची शराब गांजा अन्य मादक पदार्थों को ना केवल रोड के किनारे झोपड़ी मे खुल्लम खुल्ला बेंचता बल्कि मादक पदार्थो के इस धंधे मे परिवार के कई लोग शामिल है जिसमे श्याम हरिजन की बूढ़ी माँ और भतीजा संदीप हरिजन पुत्र वेदप्रकाश हरिजन आसपास की ग्राम सभाओं मे नशे के इस जहर को पहुंचाने मे मदद करते है
मादक पदार्थों की जिसमे गांजा की छोटी-छोटी पुड़िया आसानी से उपलब्ध करायी जाती है श्याम हरिजन पुत्र रामलाल हरिजन और उनकी बूढ़ी मां को देखकर पुलिस को भी सक नहीं होता था .
सूत्र बताते है कि संदीप हरिजन पुत्र वेदप्रकाश हरिजन का संबंध कुछ गोवंश तस्करों से भी है जो रात के अंधेरे में पुलिस और समाज की आंखों में धूल झोंक कर गोमती नदी के उस पार किया जाता है यही नहीं कच्ची शराब को गोमती नदी के किनारे छुपा कर रखा जाता है मादक पदार्थ कि तस्करी मे रामलाल हरिजन का पूरा परिवार शामिल है जिनके साथ असमाजिक तत्वों का बड़ा नेटवर्क जुडा हुआ है ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी थाना बल्दीराय पुलिस को नहीं है
लेकिन इसे पुलिस कि नाकामी कहे या मादक पदार्थो के तस्करो कि चालाकी अभी पुलिस कि पकड़ से बाहर है जिसने भी इन तस्करो की जानकारी पुलिस को दी उसे फर्जी मामलो मे फंसाया गया इन तस्करो का एक बड़ा नेटवर्क है लेकिन देखना यह है की कब पुलिस इन तस्करो पर कार्यवाही करती है
Comments are closed.