फ्लाईओवर ब्रिज के लोकार्पण में CM बोले: ये मामा का राज है अफसरों का नहीं, कलेक्टर को CM की दो टूक
कटनी।नगर का बहुप्रतीक्षित मिशन चौक ओवर ब्रिज का निर्माण पूर्ण हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी की जनता को ओवर ब्रिज सौंपते हुए कहा कि यह ब्रिज जनता की यातायात की समस्या को दूर करे। साथ ही कटनी में विकास के नए आयाम स्थापित करे।
लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री ने मंच पर मौजूद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को भी दो टूक कहा कि अगर लोग मुझसे मिलने के लिए परेशान हो रहे हैं तो मतलब आपकी टीम का काम सही नहीं। दरअसल कुछ लोग सीएम को ज्ञापन देने के लिए यहां खड़े थे जिन्हें इजाजत नहीं दी जा रही थी। शिवराज ने कहा कि यह मामा का राज है अफसर का नहीं अतः जो लोग मुझसे मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं उनकी समस्या का तत्काल हल कराएं थोड़ी देर के लिए सीएम शिवराज के इस रौद्र रूप से अफसरों में सन्नाटा छा गया।

Comments are closed.