लालकुआं। यहां गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग पर नवनिर्मित रेल इलेक्ट्रिफिकेशन की सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्डर से टकराकर ओवरलोड ट्रक में लदी लकड़ी की बड़ी जड़ गिरने से एक मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत यह रही कि उस समय मोटरसाइकिल सवार सामान लेने दुकान के भीतर गया हुआ था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक हुई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया। इस बीच चालक अपने ओवरलोड वाहन को लेकर मौके से फरार हो जाने में कामयाब हो गया।
उत्तराखंड वन विकास निगम के विभिन्न डिपो से रोजाना ही ओवरलोड वाहन लालकुआं नगर से आवागमन करते रहते हैं।
जिनसे लकड़ी, बगास या रेता-बजरी गिरने से कई बार गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बीती रात भी रेलवे क्रॉसिंग पर रेल इलेक्ट्रिफिकेशन तारों की सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्डर से काफी ऊंचाई तक भरे ट्रक में लदी जड़े टकरा गयीं जिससे एक बड़ी जड़ सड़क के किनारे खड़ी बिंदुखत्ता निवासी खुशाल रौतेला की बाइक पर जा गिरी। जिससे मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। गनीमत रही कि मोटरसाइकिल सवार उसी समय सामान खरीदने के लिए दुकान पर गया था जिसके चलते सौभाग्य से जनहानि होने से बच गई। इसी बीच मौका देखते ही वाहन चालक ने रेलवे क्रॉसिंग पार की और अपने वाहन समेत फरार हो गया।
बताते चलें कि यहां ओवरलोड वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सम्पर्क मार्गों पर यमदूत बनकर बेखौफ दौड़ रहे हैं। जिससे क्षेत्र में आएदिन हो रहे सड़क हादसों में राहगीरों को जानमाल का बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने वाले संबंधित विभाग के अधिकारी जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं।
Comments are closed.