कटनी : करोड़ों की चोरी का मामला, नेपाल में 21 दिन तक डेरा डालने के बाद पुलिस को मिली सफलता

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ मध्य प्रदेश 

संवाददाता 

कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र में संगीता ज्वेलर्स में पिछले महीने जनवरी में 3 करोड़ 17 लाख रुपए के आभूषणों के चोरी की गई थी। इसी मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने नेपाल जाकर आरोपी के घर से करीब साढ़े चार सौ ग्राम सोने के आभूषण और लगभग डेढ़ किलो चांदी बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने करीब 97 हजार रुपए की चांदी और लगभग साढ़े 22 लाख रुपए के सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपी हासिम रजा और खालिख शेख बताए जा रहे हैं।

चोरी के आभूषण बरामद करने और आरोपियों को पकड़ने में माधवनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे, निरीक्षक रेडिया हरीलाल चैधरी, एसआई पंकज शुक्ला, सिद्धार्थ राय, नवीन नामदेव, सेल्वाराज पिल्लई, अंकित मिश्रा, नीरज दुबे, उदयभान मिश्रा, एएसआई दुर्गेश तिवारी, प्रधान आरक्षक गणेशदत्त मिश्रा, भुनेश्वर बागरी, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, आरक्षक रविन्द्र दुबे, शिव पटेल, अविनाश चैहान, अभय यादव, राजकुमार अहिरवार, अमित, प्रशांत विश्वकर्मा, सत्येन्द्र राजपूत, मयंक सिंह, संजय मोर्य, देवराज, मृदुल और पुष्पेन्द्र की भूमिका रही है। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई।

गौरतलब है कि 18-19 जनवरी की दरम्यानी रात माधवनगर थाना क्षेत्र के मेन बाजार स्थित संगीता ज्वेलर्स दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। दुकान संचालक रवि पाहूजा के अनुसार दुकान की तिजोरी में रखे 6 किलो सोने, 7 किलो चांदी और 10 लाख के डायमंड से बने आभूषण चोरी किए गए हैं। इसके अलावा 1 लाख 5 हजार रुपए नकद भी चोरी हो गए हैं। चोरी गए आभूषणों की कीमत लगभग 3 करोड़ 17 लाख 55 हजार रुपए है। पुलिस ने बताया कि दुकान के पास रोड नंबर पांच पर शांति बाई की चाल में एक सप्ताह पहले नेपाल निवासी गोविंद बहादुर पिता झनकार सावाद और गुजरात के वलसाड़ निवासी दिनेश रावत ने किराया का कमरा लिया था। पुलिस ने नेपाल में गोविंद बहादुर के घर से चोरी के आभूषण बरामद कर लिए हैं।

राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता कटनी से श्यामलाल सूर्यवंशी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More