साइकिल पंचर हो चुकी है अब प्रदेश में एक बार फिर से कमल खिलाना है : अनुप्रिया पटेल

साइकिल अब पंचर हो चुकी है। प्रदेश में एक बार फिर से कमल खिलाना है। जब राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार होती है तो प्रदेश का विकास होता है। 2017 की ही तरह इस बार भी यूपी में योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनानी है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सपा सरकार में गुंडा और माफिया राज था। आज वह समाप्त हो चुका है। योगी राज में यूपी में सुशासन और कानून का राज है।
उन्होंने कहा कि पांच साल में यूपी में सुरक्षा का वातावरण स्थापित हुआ है। बहन और बेटियां अपने को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही हैं। यहां 2017 के पहले गांव से शहर के लोग बिजली को तरसते थे, लेकिन जब से हमारी सरकार आई तबसे प्रत्येक घर में बिजली 20 से 22 घंटे मिल रही है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हमें पांच साल और मौका दीजिए, ताकि इस यूपी को और बेहतर बना सकें।
साइकिल पर बटन दबाने का मतलब एक और अतीक अहमद को जन्म देना
फायर ब्रांड ब्रांड नेता और मेरठ के विधायक संगीत सोम ने प्रयागराज में सोमवार को अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को यदि साइकिल के सामने वाली बटन दबाते हैं तो समझिए एक और अतीक अहमद को जन्म दे रहें। अगर आप कमल का बटन दबा देते हैं तो आपको अहसास होगा कि आप एक अतीक अहमद का गला दबा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सिद्धार्थ नाथ सिंह को वोट दें। संगीत सोम ने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि अतीक अहमद दोबारा जन्म नहीं लेगा। उसकी अवैध बची जमीनों पर सरकार फिर बुलडोजर चलवाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More