जनपद कप क्रिकेट में कांग्रेस ने भाजपा को हराया

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ मध्य प्रदेश

संवाददाता हरिशंकर पाराशर

दमोह। पथरिया कालेज के सामने प्ले ग्राऊन्ड में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेन्ट में रविवार को हुए सद्भावना मैच में कांग्रेस टीम ने भाजपा को मात दे दी। छठवे वर्ष में आयोजित जनपद स्तरीय क्रिकेट टुर्नामेन्ट का आयोजन गौरव पटेल एवं माईसेम सीमेन्ट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ के सौजन्य से किया जाता है।
रविवार को खेले गए दोस्ताना मुकाबले में कांग्रेश टीम की कमान दमोह विधायक अजय टंडन ने संभाली वही भाजपा टीम की कमान युवा नेता अभिषेक भार्गव के कंधों पर थी। दोनों टीमों में दोनों दलों के क्रिकेट में रुचि रखने वाले नेताओं ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के जरिए शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भाजपा टीम में प्रीतम सिंह, अभिषेक भार्गव, संजय सेन, लखन पटेल, पवन तिवारी, सतीश तिवारी, प्रमोद विश्वकर्मा, महेन्द्र राठौर, प्रीतम पटैल, रामा साहू, संदीप शर्मा, अरविन्द बहेरिया, संदीप पटेल ने 12 ओवर में 106 रन बनायें।

Congress defeated BJP in District Cup Cricket
जबाव में कांग्रेस की ओर से अजय टंडन, अंकेश हजारी, रूद्रप्रताप सिंह, संदीप राय, मनीष दुबे, प्रताप सिंह, राजेश तिवारी, देव प्रशांत सिंह, लक्ष्मण सिंह, गौरव पटेल, राव बृजेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, राद्यवेन्द्र मंगू ठाकुर, दीपक जैन ने 11 ओवर में ही 107 रन बनाकर बाजी मारते हुए जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच संदीप राय रहे और अजय टंडन नाबाद रहें। एम्पायरिंग अंकित पटेल, रामजी कुर्मी ने की, कोमेन्ट्री अंगद प्यासी ने की, स्कोरर जितेन्द्र पटेल रहें।
जनपद कमेटी की और से राद्यवेन्द्र सिंह, पिंकी दुबे, भरत पटेल, नितेश राठौर, कमलेश मुखरैया, कपिल दुबे, राहुल पटेल मुख्य रूप से शामिल रहें। टुर्नामेन्ट के उपरांत सहभोज का रखा गया। भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे का श्रीफल शाल से सम्मान किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More