मध्यप्रदेश में एक और हादसा – टनल की मिट्टी धसकी, कई मजदूर मलबे में दबे

मध्य प्रदेश

संवाददाता हरि शंकर पाराशर

नौ में से सात मजदूरों को सुरक्षित निकाला: एसीएस डॉ. राजौरा* शेष 2 के लिए बचाव कार्य जारी

कटनी। बरगी दांये तट नहर के लिए बनाई जा रही अंडर ग्राउंड टनल के निर्माण के दौरान शनिवार की सांय एक बड़ा हादसा हो गया, टनल की मिट्टी धसनके से कई मजदूरो के दबे होने की खबर है। घटना की जानकारी लगते ही जिला, पुलिस और एन एच आई के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारम्भ कर दिया गया है। घटना कटनी जिले के स्लीमनाबाद से गुजरने वाली एन एच 30 के समीप की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार की सांय निर्माणधीन अंडर ग्राउंड टनल के निर्माण कार्य के दौरान किये जा रहे 70 फिट गहरे गडढे की मिट्टी अचानक धसक गई, इस घटना में काम मे लगे कई मजदूर मलबे में दब जाने की जानकारी मिल रही है। मलबे में अभी कितने लोग दबे है इस पुष्टि नही हो सकी है।
घटना की जानकारी लगते ही जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने टनल बनाने वाली कम्पनी के अलावा एनएचआई टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू प्रारम्भ करवाया। जानकारी के मुताबिक अभी तक 3 लोगो को निककल जा चुका है, सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सिर्फ एक व्यक्ति का पैर फैक्चर हुआ हैं।

कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मुताबिक बचवा कार्य जारी है, एसडीआरएफ की टीम जबलपुर से बुलाई गई है। टीम के आने के बाद बचाव कार्य मे तेजी आई कि संभावना है। लाईफ सपोर्टिंग एम्बुलेंस मंगवाई जा चुकी है। उन्होंने सभी मजदूरों को कुशलता पूर्वक निकलने के प्रयास की संभावना व्यक्त की है।

सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक इस घटना में जिन मजदूरों को निकाल गया है उनमें दीपक, नर्मदा, मुन्नीदास शामिल है, जबकिरावी, गोरेलाल, विजय कुमार, मोती लाल व इंद्रमणि सहित अन्य अभी भी फंसे हुए है।

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि कटनी के स्लीमनाबाद में रेस्क्यू कार्य निरंतर जारी है। श्री मोतीलाल कोल और श्री नंद लाल यादव सुबह सुरक्षित निकाले गए हैं। कल रात और आज सुबह निकाले चारों मज़दूर ख़तरे से बाहर हैं तथा अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस प्रकार अब तक कुल 9 मज़दूरों में से 7 को सकुशल बचाया जा चुका है।

डॉ.राजौरा ने बताया कि शेष बचे 2 मज़दूर श्री ग़ोरेलाल कोल और सुपरवाइज़र श्री रवि अभी भी फ़ँसे हुए हैं। दोनों से सम्पर्क (कम्यूनिकेशन) नहीं हो पाया है।

NDRF की टीम शेष बचे दोनो मज़दूरों को निकालने का प्रयास कर रही है। SDERF दमोह और सतना की टीमें भी पहुँच गयी हैं। बचाव कार्य जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More