वाराणसी : सुशील सिंह के नजदीकी के घर पर फायरिंग, ऑफिस में की तोड़फोड़

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल का इलाका गैंगवॉर और दुश्मनी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है। कई वेब सीरीज में भी पूर्वांचल के अपराध जगत और वर्चस्व को दिखाया गया है। इन दिनों में यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहा है। पहले चरण का मतदान भी हो चुका है। चुनाव के बीच पहला गैंगवार पूर्वांचल में सामने आया है। वाराणसी सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली MLC बृजेश सिंह के भतीजे MLA सुशील सिंह और प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद घोसी सांसद अतुल राय के समर्थक आमने-सामने आ गए ।
सांसद और विधायक के समर्थकों में संग्राम
दोनों पक्ष 9 फरवरी को आपस में भिड़ गए। शाम को शिवपुर क्षेत्र में मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग तक हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों का यह विवाद पहली बार थाने तक पहुंच गया। चंदौली की सैयदराजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थक के भाई ने सांसद अतुल राय के 26 समर्थकों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है। वाराणसी कमिश्नरेट की शिवपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस मामले में पूर्वांचल के एक राज्यसभा सांसद का भतीजा भी पुलिस की कार्रवाई के घेरे में है।
सुशील समर्थक का आरोप
लक्ष्मणपुर निवासी अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह की तहरीर पर 6 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मनीष के अनुसार, उनके भाई आशीष सिंह भाजपा कार्यकर्ता हैं। आशीष चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने निकले थे। इसी बीच 9 फरवरी को सांसद अतुल राय के समर्थक उनके घर पर स्कार्पियो-एंडेवर और कई बाइक से आए। इन लोगों ने घर पर मौजूद इकलौती महिला को धमकाया कि आशीष को समझा देना, नहीं तो गोली मार देंगे। हम सबका यही काम है। उस दौरान सभी ने घर पर पथराव भी किया। इसके बाद सभी मनीष के ऑफिस आए। वहां उन्होंने लूटपाट और तोड़फोड़ करने के साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More