झूठ भी शरमाकर पिछले दरवाज़े से मुँह ढँककर निकल गया -अखलेश यादब

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस बीच कल पीएम मोदी ने एएनआई को दिए एक इंटरव्‍यू में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है।पीएम के इस इंटरव्‍यू पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है।

इस ट्वीट में अखिलेश ने लिखा- ‘झूठ भी शरमाकर पिछले दरवाज़े से मुँह ढँककर निकल गया जब वो दुनिया से रूबरू हुए पीएम ने यूपी में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर पूछे गए सवाल पर कहा था कि ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी की ओर इशारा करते हुए पीएम ने कहा था कि इतना अहंकार था कि उन्हें ‘गुजरात के दो गधे’ ये शब्द प्रयोग किया था और उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें हिसाब दिखा दिया।

एक बार तो दो लड़के भी थे और एक बुआ जी भी उनके साथ थीं। फिर भी, यह उनके लिए कारगर नहीं हुआ।इस विवाद की जड़ में था गुजरात टूरिज्म का एक विज्ञापन जिसमें अमिताभ बच्चन कच्छ के छोटा रण में रहने वाले जंगली गधों के बारे में बताते हैं। वह इन गधों की तारीफ करते हुए पर्यटकों को गुजरात आने को कहते हैं। अखिलेश यादव ने इसी प्रचार को लेकर तंज कसा था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More