अखिलेश मियां को अपने चचा आज़म, मुख्तार और अतीक जैसे माफियाओं को जेल से बाहर लाने की चिंता,इसलिए सत्ता मे आने को कुलबुला रहे: धर्मेंद्र कश्यप
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़/ 09.02.2022
ऑवला (बरेली)।। नवाबगंज से भाजपा उम्मीदवार डॉ एमपी आर्य के समर्थन में क्षेत्र के ठिरिया बन्नोजान मे एक चुनावी सभा के दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखे अंदाज में प्रहार करते हुए कहा सपा-बसपा की सरकार के दौरान प्रदेश में भ्रष्टाचार और जंगलराज कायम था। यह सारी पार्टियां प्रदेश के विकास के लिए मिलने वाले पैसे को भ्रष्टाचार कर केवल अपना विकास करते थे। सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहां की अखिलेश मियां कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बता कर लोगों को गुमराह करना चाह रहे थे
लेकिन यह मोदी जी का ही कमाल है कि अखिलेश मियां को भी वैक्सीन लगवानी पड़ी।अखिलेश पर हमला जारी रखते हुए धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि अखिलेश मियां को गरीब़ो,पिछड़ों की नहीं बल्कि अपने चचा आज़म,मुख्तार और अतीक को जेल से बाहर लाने की चिंता है।इसलिए वो सत्ता मे आने को कुलबुला रहे हैं।उन्होंने कांग्रेस की पिछली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा की केंद्र मे कांग्रेस की सरकार के दौरान जल ,आकाश और पाताल तीनों जगह घोटाला हुआ।कांग्रेस ने घोटाला करने को कोई कोना नहीं छोड़ा ।
Comments are closed.