कम्पिल -फर्रुखाबाद युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका

कम्पिल/फर्रुखाबाद : सायंकाल घर से निकले युवक की हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। मृतक के गले में रस्सी के निशान हैं जिससे पुलिस का अनुमान है कि रस्सी से गला दबाकर युवक की हत्या की गई है। मृतक के भाई की तहरीर पर तीन हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

थाना क्षेत्र के गांव खेतलपुर सौरिया निवासी प्रमोद (26) पुत्र आशाराम सोमवार सायं गांव के ही भूरा पुत्र रनसिंह के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। लेकिन पूरी रात उसका कोई पता नहीं चला। खोजबीन के दौरान मंगलवार सुबह स्वजन को सूचना मिली कि उसका शव पास के गांव कटिया निवासी इस्लाम नबी के खेत में पड़ा है। जानकारी मिलने पर भाई अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।

परिजनों ने भूरा पुत्र रन सिंह पर हत्या कर शव एक देने का आरोप लगाया। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम, थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच पड़ताल की। मृतक के भाई सत्यपाल की तहरीर पर गांव के ही निवासी भूरा, बबलू पुत्र गण रन सिंह, मोरपाल पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम कोठी नगला कोतवाली कायमगंज के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस सरगर्मी से हत्या आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक अजयप्रताप सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
‘राजा’ पुलिस को ले गया आरोपित के घर

Kampil-Farrukhabad killed the youth and threw the dead body in the field

सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जब डॉग स्क्वायड टीम ने मृतक की तलाशी ली तो मृतक के पास से पर्स, बीड़ी, लाइटर बरामद हुआ। शव को सूंघकर डॉग (राजा) पड़ोस के बाग में पहुंचा जहां हरियाणा मार्का शराब की दो खाली बोतलें, मूंगफली के झिलके, मूली का टुकड़ा और पास ही में एक रस्सी पड़ी मिली। इन वस्तुओं को डॉग को सुघांया गया। जिसके बाद डॉग राजा घटनास्थल के समीप चकरोड से होता हुआ, सीधा आरोपित के घर पहुंचा। जहां पुलिस को कोई नहीं मिला।

खंगाली जा रही कॉल डिटेल
कार्यवाहक थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, जिससे साफ हो सके कि उसने अंतिम बार किससे बात की। साथ ही गांव में भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More