बिहार के सीएम नीतीश कुमार व उनका स्टाफ हुए कोरोना पॉजिटिव
पटना (बिहार) : देश भर में कोरोना ने बड़े पैमाने पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। सीएम कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गयी है। फिलहाल, सीएम नीतीश कुमार चिकित्सकों की सलाह पर होम आइसोलेशन में हैं।
सीएमओ ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है।उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियाँ बरतने की अपील की है। गौरतलब है कि बिहार सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री और सैंकड़ों की तायदाद में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता पहले से ही कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं।
राज्य मुख्यालय के बड़े सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों के सैंकड़ों डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमित हैं और रोजाना इसमें ईजाफा ही हो रहा है। गौरतलब है कि सीएम का एक अन्ने मार्ग स्थित सरकारी आवास, कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, सीएम आवास के लगभग सभी कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित कर्मचारियों का अलग-अलग जगहों पर ईलाज किया जा रहा है।

Comments are closed.