सिंगरौली: कचनी मुख्य मार्ग पर एक ट्रेलर ने अल्टो कार को मारी टक्कर,बाल-बाल बचा चालक
संवाददाता
सिंगरौली/- बैढन थाना क्षेत्र के कचनी मुख्य मार्ग पर स्थित जेके टायर दुकान के सामने एक ट्रेलर ने ऑल्टो कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी।मिली जानकारी के अनुसार परसौना की ओर से आ रहे गड़ाखाड निवासी विनोद चौबे माजन की ओर आ रहे थे और पीछे से आ रहे एक ट्रेलर वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे कार चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वहीं बताया जाता है कि इस दुर्घटना में कार सवार को चोटें आयी हैं जिसे स्थानीय लोगों ने जिला चिकित्सालय ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया।साथ ही कार चालक का कहना है कि मैं अपनी साइट से मध्यम गति में आ रहा था और मेरे वाहन के पीछे से ट्रेलर वाहन ने तेज गति में आकर पीछे से ठोकर मार दी जिससे अल्टो कार दाहिने तरफ़ से क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं इस दुर्घटना के बाद पहुँची पुलिस ने कार सवार के कथन के अनुसार जाँच में जुट गई है।
सिंगरौली पुलिस के हॉस्पिटल में जनता का भी होगा इलाज,गरीबों मरीजों को मिलेगी राहत
सिंगरौली/- थाना कोतवाली परिसर में बने पुलिस अस्पताल में ओपीडी का शुभारंभ बीते दिन बुधवार को किया गया।वहीं हम आपको बता दें कि इस पुलिस के हास्पिटल में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। जिसमें उपलब्ध सामान्य दवाएं भी निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराई जाएंगीlउल्लेखनीय है कि यह ओपीडी पूर्व में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए संचालित थी अब यह ओपीडी जनसामान्य के लिए भी सर्व सुविधा युक्त उपलब्ध रहेगी।

Comments are closed.