नेपाल सरकार से पर्यावरण सचेतक मंजूषा गौतम को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान – 2021 से किया गया सम्मानित

कटनी।भारत के पड़ोसी देश नेपाल , लुम्बिनी में पीपल , नीम , तुलसी अभियान भारत , ग्रीन यूथ ऑफ लुम्बिनी नेपाल , कमला जलाधार संरक्षण अभियान जनकपुरधाम नेपाल , के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय सह विचार मंथन शिविर में भाग लिया और उसी अवसर पर मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन की संस्थापिका महासचिव पर्यावरण सचेतक अधिवक्ता समाज मंजूषा गौतम को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। सह विचार मंथन शिविर में भारत , नेपाल , बंगलादेश , श्रीलंका , भूटान आदि अलग अलग देशों , राज्यों , जिलों के लगभग 150 प्रकृति पर्यावरण प्रेमी मित्र शामिल हुए और प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले प्रकृति पर्यावरण प्रेमियों और मित्रों को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया।

लुम्बिनी सांस्कृतिक नगर पालिका हॉल खुनगाई लुम्बिनी में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आर्थिक मामला तथा सहकारी मंत्रालय लुम्बिनी प्रदेश श्रीमती सुषमा यादव जी , विशिष्ट अतिथि मनमोहन चौधरी जी महापौर मेयर लुम्बिनी , अवधेश कुमार लुम्बिनी विकास कोष , पशुपतिनाथ जी कोईराला सचिव पर्यावरण वन मंत्रालय , डीएफओ सुरेश कुमार जी के द्वारा मंजूषा गौतम के सामाजिक कार्यों एंव पर्यावरण संरक्षण और जंगल बचाओ अभियान, बक्सवाहा जंगल बचाओ अभियान जैसे अनेकों कार्यों के लिए विशेष तौर पर सराहना करते हुए माथे पर तिलक वंदन और शाल पहनाकर मोमेंट्स और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नेपाल देश में कटनी मध्यप्रदेश से मंजूषा गौतम ने प्रतिनिधित्व किया। पूरे देश से मंजूषा गौतम को शुभकामना और बधाइयों के संदेश सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से दिये जा रहे हैं। पूरे मध्यप्रदेश और कटनी जिले में बड़े ही गौरव और हर्ष की लहर है। मंजूषा गौतम ने कटनी शहर का ही नही पूरे मध्यप्रदेश और भारत का गौरव बढ़ाया है। जिलेवासी, शहर वासी, गा्मीण वासियों ने सभी ने बधाइयाँ मंजूषा गौतम को दी है।

मंजूषा गौतम ने बहुत बार अपने सामाजिक कार्य का लोहा मनवा दिया है उनके जैसे मेहनत,लगन,सच्ची कर्तव्य निष्ठा, और पूरी इमानदारी से सामाजिक कार्यों को लगातार करती आ रही हैं।इस आयोजन पंजाब रूप नगर के पर्यावरण प्रेमी अनुराग विश्नोई , बक्सवाहा मध्यप्रदेश से राजेश यादव , हरियाणा से राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संगठन सचिव एडवोकेट राकेश विश्नोई , लक्ष्मी हजेला स्वर्रचना फाउंडेशन लखनऊ , पर्यावरण मित्र पूनम खन्ना , सुजीत कुमार ट्रीमेन , बिहार से दीपक कुमार , ,नेपाल से ज्ञानेश्वर उपाध्याय , उमेश यादव , जनकपुर से विक्रम सिंह आदि को सम्मानित किया गया ।

समाज में सामाजिक कार्य करने के साथ साथ प्रकृति पर्यावरण जागरूकता , संरक्षण और संवर्द्धन के लिए पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पर्यावरण प्रेमियों , पर्यावरण रक्षकों , पर्यावरण चिंतको , पर्यावरण सचेतको को सम्मानित किया गया । पर्यावरण सचेत मंजूषा गौतम अपने साथ * कटनी मध्यप्रदेश से *1 पीपल ,1 सीता अशोक , 1 बरगद और 1 तुलसी का पौधे के साथ ही मिट्टी और पानी भी लेकर गए और फिर वहा लुम्बिनी , नेपाल पहुंचकर वहाँ वन विभाग व सभी पर्यावरण प्रेमियो के साथ मिलकर सभी प्रकार के पौधों, पीपल, नीम, बरगद, तुलसी, रुद्राक्ष, आदि रोपित किया । अभी बक्सवाहा जंगल बचाओ अभियान में कटनी मध्यप्रदेश के बक्सवाहा में भी से शामिल रही थी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More