चुरहट की लड़की जबलपुर में युवक साथ निकली थी लांग ड्राइव पर, तेज रफ्तार ने ले ली जान, लड़का भी गंभीर

जबलपुर राष्ट्रीय जजमेंट,  शुक्रवार देर रात रफ्तार, नशा और लापरवाही में युवती की असमय दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में गंभीर रुप से घायल हुआ युवक मेडिकल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संर्घष कर रहा है। युवक कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, युवक के परिजनों को यह नहीं पता कि बाइक में बैठी लड़की कौन है। पुलिस ने मोबाइल सहित लड़की के पास मिले कुछ कागज के आधार पर उसकी पहचान रेणु ठाकुर 25 साल पिता प्रेम लाल गोंड निवासी ग्राम अकुई चुरहट जिला सीधी के रुप में हुई है।

बताया जाता है कि रेणु कल रात करीब 9 बजे अपने दोस्त राहुल जाट के साथ सूनसान सड़कों में बाइक पर सैर करने लिए निकली थी। दोनों घर लौट रहे थे, रात करीब 11.45 बजे तेज रफ्तार बाइक क्र ाइस्ट चर्च स्कूल की दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी युवती उछल कर दीवाल पर लगे तार में फंस गई, जिसमें उसकी गर्दन में तारों से गहरा घाव हुआ। दीवार से युवती का चेहरा बहुत तेजी से टकरा जिसमें उसका सिर, नाक और मुंह के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए घमापुर चौक निवासी राहुल जाट को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थित बिगड़ने पर उसे रात में एक निजी अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

ओमती पुलिस के मुताबिक रेणु ठाकुर अपनी बहन के साथ सैनिक सोसायटी दानव बाबा की पहाड़ी मदनमहल में किराए से रहती थी। वह यहां प्राइवेट जॉब कर रही थी। शुक्र वार रात घर पर थी, तभी राहुल जाट का फोन आया। इसके बाद वह बहन को यह बोलकर निकल गई कि कुछ देर में घूमकर आती हूं।
युवक नशे में धुत था। नागरथ चौक से दोनों तैयब अली पेट्रोल पंप की ओर आ रहे थे, तभी उनकी बाइक स्पीड ब्रेकर पर उछल कर अनियंत्रित हो गई। बाइक पहले फुटपाथ पर चढ़ गई और फिर पोल से टकरा कर दीवाल से भिड़ गई।
तार से कटा गला, सिर में चोट-
फुटपाथ से बाइक टकराने के चलते रेणु उछलकर रेलिंग के पास लगे तार पर जा गिरी। जहां उसकी गर्दन में गहरे घाव हो गए। सिर में भी अधिक चोट पहुंची थी। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक की कीमत ढाई लाख रु पए बताई जा रही है। हादसे की सूचना राहगीर से पुलिस और 108 एम्बुलेंस को मिली। दोनों को विक्टोरिया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने रेणु को मृत घोषित कर दिया।

  मध्य प्रदेश जबलपुर से सुनील केवट की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More