करोड़ों रुपये से लदा हुआ कंटेनर अचानक हुआ खराब, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

मेरठ के गंगानगर में मवाना रोड पर करोड़ों रुपये से लदा हुआ कंटेनर अचानक खराब हो गया। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया गया कि कंटेनर में करोड़ों रुपये का कैश था। उधर, सूचना मिलने पर गंगानगर व इंचौली पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस के अनुसार लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद कंटेनर ठीक हुआ। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

कंटेनर चालक के अनुसार आरबीआई कानपुर के दफ्तर से करोड़ों रुपये की रकम उत्तराखंड के लिए रवाना हुई थी। लेकिन मेरठ में गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब एनएच-119 पर बहचौला गांव में आते ही कंटेनर खराब हो गया। इसकी वजह वायिरंग शार्ट होना बताया गया। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस के पास भी सूचना फ्लैश की गई। वहीं सूचना मिलने पर गंगानगर व इंचौली पुलिस फोर्स मौके पर पंहुची। इस दौरान पुलिस ने मौके पर जाम हुए लोगों को जाने के लिए कहा।

इसके बाद गंगानगर से मकेनिक बुलाया गया। लेकिन कंटेनर ठीक नहीं हो सका। बाद में इसे खींचकर इंचौली थाने ले जाया गया। जहां लगभग चार बजे के करीब कंटेनर ठीक होने के बाद उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More