बूंद बूंद पानी के लिए तरसते लोग जमीनी हकीकत से अनभिज्ञ: बीजेपी सांसद मेनका संजय गाँधी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़-सुल्तानपुर

सुल्तानपुर तीन दिवसीय दौरे पर आयी सुल्तानपुर जिले के सांसद मेनका संजय गांधी बीजेपी नेताओं का हो हल्ला जारी है सांसद महोदय जहां से गुजरती हैं वहां उनके पहुंचने से पहले बीजेपी नेताओं की भीड़ पहुंच जाती है बड़े-बड़े पोस्टर होगी विकास का डंका पीट रहे हैं तेज नारों के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब मजदूर किसान की आवाज दबा दी जाती है सुल्तानपुर के विकास खंडों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है कई ग्राम सभाओं में सरकारी नल सालो से खराब पड़े हैं

जिन्हे ठीक कराने की सुध ना तो ग्राम विकास अधिकारी को है और ना ही ग्राम प्रधान क़ो दो बूंद पानी के लिए भी ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों मजदूरों को संघर्ष करना पड़ रहा है शासन का आदेश जारी है कि पंचायत भवन निर्माण स्कूल सुंदरीकरण सामूहिक शौचालय पर ही विकास धनराशि को खर्च किया जाए ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव विकास के बजट को किसी और मद में खर्च नहीं कर सकते शासनादेश के खिलाफ हुमन पाइप पर खर्च करने के कारण सरैया ग्राम सभा के ग्राम सचिव प्रतीक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया यही कारण है कि ग्राम सभाओं में विकास बड़े पैमाने पर रुका हुआ है सुल्तानपुर के विकासखंड धनपतगंज सरैया न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाओं केवटली बारशीन बढ़न पुर ब्राहिमपुर इन ग्राम सभाओं में शासनादेश जारी है कि बिना प्रशासन की अनुमति के ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव विकास धनराशि को कहीं और खर्च ना करें ग्राम सभा केवटली में लगभग 30 सरकारी नल खराब पड़े हैं इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है पानी की समस्या से परेशान लोगों ने कई बार ग्राम सभा सचिव और ग्राम प्रधान खराब नल और पानी की शिकायत की लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव शासनादेश की मजबूरी बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं

वहीं दूसरी तरफ जिले के सांसद मेनका संजय गांधी जिले में विकास का डंका पीट रही है आखिर गरीब आदमी जब दो बूंद पानी के लिए संघर्ष करें तो सोचिए कि उस जिले की ग्राम सभाओं में लोग कैसे जीते है खासकर गरीब और मजदूर जिसे सरकार विकास और मदद का वादा करती है

ग्राम सभा केवटली गरीबों के लिए ना तो सरकारी नल की व्यवस्था है और जो सरकारी नल है अभी वो खराब पड़े हैं पूरा गांव पानी और रास्ते के लिए संघर्ष कर रहा है जिसकी जानकारी वर्तमान ग्राम प्रधान राजेश यादव को है लेकिन देखना यह है कब गरीबों को सरकार और प्रशासन तपती गर्मी के मौसम में सरकारी नलकूप ठीक करा कर पानी की व्यवस्था उपलब्ध करा पाते हैं या फिर दो बूंद पानी का संघर्ष जारी रहता है

ग्राम सभा केवटली ही नही अमूमन सभी ग्राम सभाओं मैं पानी की व्यवस्था का यही हाल है सोचिए जब गरीब मजदूर दो घूंट पानी के लिए संघर्ष कर रहा है तो उसके लिए विकास के क्या मायने होंगे

सुल्तानपुर से संवाददाता की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More