ग्राम सभा देवगाँव के काली मंदिर के कुएँ मे संदिग्ध परिस्थितियो मे मिला शव।
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़- कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर-नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत देवगाँव तिवारी टोला मे एक व्यकित की कुएँ मे गिरे कर मरने की खबर है मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी दुक्खी पुत्र सुकई बिगत दिनों को रविवार को नेबुआ राय गंज से बाजार कर अपने घर आया और अपने लड़की से यह कह कर की अपना लकड़ी काटने वाला फेट देवगाँव मल्ल टोला जा रहा हूँ मगर रात बीत गया कई दिन ईधर उधर खोजे मगर उसका पता नही लगा आज दिन वृहस्पतिवार को उसकी लास गाँव के समीप काली मंदिर पर एक इनार मे
शवउराता लोगों ने देखा तो उसकी पहचान दुखी पुत्र•सुकई के रूप मे हुई मृतक लकड़ी काटने काम करता था उसकी उम्र लगभग 55 वर्ष थी किसी ने नेबुआ नौरंगिया पुलिस को सूचना दी मौके पर नेबुआ नौरंगिया के थानाध्यक्ष मिथलेश राय मयफोर्स के साथ शव को कब्जे मे लेकर पीएम के हेतु भेजा कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जुटी है ।
Comments are closed.