भूमिहीन गरीबो को होने वाले पट्टो मे 14 पट्टे प्रधान ने किये अपने ही घरवालो के नाम।

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ उन्नाव

हसनगंज उन्नाव ।

जिलाधिकारी को सालिकराम ने शिकायती पत्र देकर बताया कि नेकराम बनाम उ0प्र0 सरकार आदि के नाम से मा0 न्यायालय श्रीमान अपर आयुक्त (न्यायिक)लखनऊ मण्डल लखनऊ अन्तर्गत धारा 333 ज0वि0अधि0 आराजी नं0 177 मि रकबा 0.1900 हे0 ग्राम हरदौरमऊ मजरे नसरतपुर जंगलेमऊ मे स्थित ग्राम समाज की भूमि है। जिसको रानी खेड़ा खालसा ग्राम पंचायत प्रधान नेकराम ने अपने सगे सम्बन्धियो में 14 लोगो को लेखपाल से सांठ -गाठ करके नाजायज तरीके से 2008 मे पट्टे किये थे ,अवैध पट्टो के खिलाफ श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के न्यायालय मे वाद सं0 डी 201610690492 मुकदमा दायर किया गया था।जिस पर श्रीमान न्यायालय ने प्रचलित प्रश्नगत आवंटन निरस्तीकरण स्वप्रेरित कार्यवाही के रूप मे परिवर्तित करने का आदेश दिनांक 08.01.2019 को किया था। जिसकी उपजिलाधिकारी ने शिकायत पर कार्यवाही न करके दिनांक 02.06.2021 असंक्रमणीय से संक्रमणीय पट्टे धारक रामरती पत्नी स्व0 रामखेलावन बनाकर दिनांक 10.06.2021 को लखनऊ-बांगरमऊ रोड किनारे की बेसकीमती 15 विसुवा ग्राम समाज की जमीन 20 लाख रूपये मे बिक्री कर दिया।ग्रामीण सालिकराम ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।

*बॉक्स*
सालिगराम ने बताया जिलाधिकारी न्यायालय उन्नाव मे पहली तारीख 27 अगस्त 2015 और आखरी तारीख 5 जुलाई 2019 तक मुकदमा चला इस दौरान कुल 115 बार जिलाधिकारी के न्यायालय मे तारीखे चलने के बाद 9 सितम्बर 2019 को कमशीनरी लखनऊ मे चला गया और मुकदमा चल रहा है जिसकी तारीख 17 सितम्बर 2021 को लगी भी है।
*ऐसे किये गए जमीन के पट्टे*
ग्राम प्रधान पिंकी रावत ने 2005 से 2010 तक ग्राम प्रधान रहकर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गरीब भूमिहीनों के पट्टो मे 14 पट्टे अपने घर मे अपने ही सगे संबंधियों को कर दिए जिनके पास पहले से ही खेतिहर जमीने मौजूद थी।
इन लोगो के पट्टे किए नेकराम जो कि पिंकी रावत के पति है और प्रधान प्रतिनिधि के तौर पर ग्राम पंचायत का काम देखते हुए अपने नाम पट्टा कराया और स्व0 बड़े भाई रामखेलावन की दोनो पत्नियो रामरति उर्फ रामपति व सुमन को पट्टे कराए व मझिले भाई राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजेंद्र कुमार व उनकी पत्नी लज्जावती तथा राजू व पत्नी लज्जावती जोकि राजेन्द्र प्रसाद व राजू दोनो एक ही व्यक्ति है जो अलग-अलग नाम बदलकर दो पट्टे इनके नाम कर दिए गए और परिवार की भाभी राम जानकी और इन्ही का बड़ा लड़का प्रदीप व बहू केतकी और छोटा लड़का सूबेदार व बहू अमृता तथा साला सोनू व सरहज पूजा आदि को पट्टा कर दिया तथा जिन्दासपुर निवासी हरिपाल और उनकी पत्नी आशा देवी को भी पट्टा कर दिया सालिकराम का आरोप है कि यह सभी ग्राम प्रधान पिंकी रावत के जेठ जेठानी व प्रधान प्रतिनिधि पति नेकराम के सगे भाई व भाभी के साथ सभी सगे संबंधी है जिनको लेखपाल रामखेलावन और कानूनगो आदि अधिकारियो ने प्रधान से मिलकर नियम कानून ताक पर रखकर गलत तरीके से पट्टे कर दिए थे।
*इनसेट*
लखनऊ बांगरमऊ मार्ग के किनारे कि बेशकीमती ग्राम समाज की जमीन का मामला न्यायालय मे विचाराधीन होने के बाद भी संक्रमणीय कर बिक्री करवाने वाले उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा का गैर जनपद तबादला हो चुका है पर इनके द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए किये गए कृत्य का अब तक कोई हल नही निकला है इस पर क्या रहेगा न्यायालय का फैसला दोषी अधिकारी पर अनुशासन हीनता की कार्यवाही होगी या ऐसे ही छोड़ दिया जायेगा ये आने वाला समय ही तय करेगा।
फिलहाल जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक सप्ताह मे फाइल तलब कर अपर जिलाधिकारी से जाँच कराकर वादी को न्याय दिलाने का अस्वाशन दिया था।

*रिपोर्ट सैफ़ सिद्दीकी संवाददाता हसनगंज*

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More