मासूम बच्ची से छेड़छाड़ में दरोगा की जमकर पिटाई, एसएसपी ने किया मुकदमा दर्ज

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़- उत्तराखंड -05//08/2021 

हल्द्वानी। 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोपी पुलिस दरोगा की बच्ची के माता-पिता और पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी।

दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस दरोगा मुखानी थाना क्षेत्र में रहता था और पास ही में रहने वाली एक बच्ची से पिछले 2 महीनों से छेड़छाड़ कर रहा था।

जानकारी के अनुसार मामला बिठौरिया क्षेत्र का है। पीड़ित बच्ची के पिता एक दुकान चलाते हैं। दुकान में मुखानी थाने में तैनात दरोगा मदन सिंह परिहार भी आता रहता है। वह मौका पाते ही बच्ची से छेड़खानी करने लगता था। आरोपी लंबे समय से ऐसा कर रहा था। दुकानदार पिता को जब यह पता चला तो उसने पुलिस दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने दुकान में कैमरा लगा दिया। रोजाना की तरह मदन सिंह परिहार दुकान पर पहुंचा और बच्ची से छेड़खानी करने लगा।
यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद मोहल्ले के लोगों ने दरोगा की धुनाई कर दी। सरेआम दरोगा की धुनाई तो हुई साथ ही उसकी वीडियो भी बनाई गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस मामले को लेकर नैनीताल पुलिस प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया है।

इस वीडियो को लेकर शहर में चर्चा है।
इधर नैनीताल पुलिस ने इस संबंध में एक सूचना जारी कर अवगत कराया है कि आज दिनांक 5-9-2021 को रेनबो स्कूल विक्टोरिया नंबर 1 थाना मुखानी क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के द्वारा नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी के आरोप में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तत्काल पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 253/2021 धारा 354, 354 ए आईपीसी व 9 (a) (iv) (L)/10 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त घटना को घिनौनी एवं शर्मनाक बताते हुए जनता से अपील की है कि घटित घटना नाबालिक बच्ची से जुड़ा हुआ है अतः बच्ची से जुड़ा हुआ वीडियो शेयर करना अपराध है तथा सोशल मीडिया एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करने से बचें।

रिपोर्ट – ऐजाज 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More