जन समस्याओं को लेकर पेट्रोल चाकू वा लाइटर लेकर नीम के पेड़ पर चढ़ा युवक
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ बांगरमऊ
*बांगरमऊ/उन्नाव*
बांगरमऊ में नगर एवं क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर नगर का एक युवक रवि गुप्ता स्टेशन रोड़ पर एक नीम के पेड़ पर पेट्रोल लाइटर चाकू लेकर चढ़ा और अपने नगर एवं क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं नगर के चेयरमैन को मौके पर बुलाने लगा क्षेत्रीय विधायक व चेयरमैन को मौके पर पहुँचने में ढाई घंटे लग गए उसी बीच कई समाजसेवी मो.मुईन अंसारी एडवोकेट महताब आलम वअन्य मौके पर पहुंच कर रवि गुप्ता से बात कि रवि गुप्ता तुम पेड़ के नीचे उतर आओ जो तुम्हारी सोच है वह देश हित में है हम तुम्हारी सोच के साथ हैं जब आप आत्महत्या कर लोगे तो यह समस्या बताने के लिए कौन रहेगा नीचे आइए अपनी जान को नुकसान न पहुंचाए हम लोग मिलकर काम करेंगे बांगरमऊ की जन समस्याएं हम सब एक साथ
उच्चअधिकारियों के पास पहुंचाएंगे विधायक और चेयरमैन मौके पर आए लेकिन उस पीड़ित युवक की 2 मिनट भी उसकी बात नहीं सुनी और वो वापस लौट कर चले गए पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर काफी समझाया मगर रवि गुप्ता किसी की बात मानने को तैयार नहीं था उनके जाने के बाद रवि गुप्ता बड़ा उग्र हो गया अपनी उंगली काटने लगा आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा मो.मुईन अंसारी के बहुत समझाने और मिन्नते करने के बाद युवक पेड़ से नीचे उतरा।
Comments are closed.