UP-आगरा के धंधूपुरा इलाके में नव निर्मित इमारत का एक हिस्सा गिर जाने से करीब 15 लोग घायल हो गये. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सोमवार रात यहां एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में एक नव निर्मित भवन में हुई दुर्घटना के पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं
उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग 15 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है दुर्घटना स्थल से तत्काल मलबा हटाए जाने तथा घायलों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध रह जाने के भी निर्देश दिये गये हैं. वहीं, पिछले महीने कानपुर देहात की शिवली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलियापुर गांव में लगातार हो रही बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया था
ALSO READ : सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के घर पर बदमाशों का हमला
Comments are closed.