पन्ना में हुआ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक

  • चौमुखनाथ का अभिषेक गूंजे वैदिक मंत्र

  • बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण ने किया अभिषेक

  • पन्ना में हुआ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक

गुनौर ।अद्भुत संत बागेश्वरधाम सरकार पं धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज ने भगवान चौमुखनाथ मंदिर में अभिषेक किया, यहाँ सावन सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे, यह विलक्षण स्थान पांचवीं शताब्दी का है जिसमें भगवान शिव के चार स्वरूप के दर्शन होते है, भक्त कहते हैं इस पुरातात्विक महत्व की प्राचीनतम मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजमान भोलेनाथ की ऐसी प्रतिमा कही न देखी न सुनी है चारों दिशाओं चार मुख है भगवान की एक ही मूर्ति में दूल्हा, अर्धनारीश्वर , समाधि में लीन और हलाहल (बिष) धारण करते हुए भयानक स्वरूप भोलेनाथ है, पूरे बुंदेलखंड में लोगों की सबसे बड़ी आस्था का केंद्र है

अपने चमत्कारिक उद्बोधन और छतरपुर के गड़ागंज में स्थित बागेश्वर धाम में बढ़ती लोकप्रियता महाराज धीरेंद्र कृष्ण का पन्ना आगमन लोगों के लिए बड़ी उत्सुकता का विषय था झमाझम बारिश के बीच जैसे ही महाराज धीरेंद्र कृष्ण सलेहा पहुंचे भक्तों ने महाराज श्री का स्वागत किया फिर नचने स्थित भगवान चौमुख नाथ मंदिर में जोरदार बारिश हो रही थी तभी भीगते हुए सभी श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे 2 घंटे तक महाराज श्री ने भगवान रुद्र यानी हम सबकी आस्था का केंद्र चतुर्भुजनाथ का अभिषेक  शुरू किया जल दूध दही शक्कर पंचामृत से अभिषेक करने के बाद चौमुखनाथ जी का श्रृंगार किया गया और भजन कीर्तन हुए इस बीच महाराज धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि बुंदेलखंड की बड़ी आस्था का केंद्र चौमुखनाथ मंदिर से विशेष ऊर्जा प्राप्त होती है श्रावण सोमवार में अभिषेक करना विशेष महत्व रखता है चौमुखनाथ की कृपा पूरे पन्नावासी और बुंदेलखंड के लोगों पर बनी रहे इसलिए विशेष अभिषेक का आयोजन किया गया है पांचवी शताब्दी कि इस प्राचीनतम प्रतिमा में भगवान शिव के 4 विलक्षण स्वरूपों को दर्शाया गया है यो जीवंत भाव पैदा करते हैं एक ही मूर्ति में भगवान शिव के 4 स्वरूपों के दर्शन हो रहे हैं जो अद्भुत है महाराज श्री ने सन्यासी बाबा के स्थान पर पूजा अर्चना की

मनु चौबे के घर देवेंद्रनगर पहुंचे महाराज

शासकीय ठेकेदार एवं बागेश्वर धाम में गहरी आस्था रखने वाले वशिष्ठ उपमन्यु चौबे के घर रात 9:00 बजे महाराज श्री पहुंची जिनका परिवार ने स्वागत किया और देवेंद्र नगर के आस्थावान श्रद्धालुओं ने महाराज श्री से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कई पीड़ित जरूरतमंद लोगों की कष्टों से निवारण का  आशीर्वाद दिया

पुरुषोत्तमपुर में किया गया सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक

बागेश्वर धाम शिष्य मंडल पन्ना के तत्वावधान में पुरुषोत्तमपुर में सवाल एक लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया जिसमें धाम से पधारे वैदिक पंडितों ने विधि विधान से शिवजी का अभिषेक कराया और देर रात महाराज जी पन्ना पहुंचे और सभी शिष्य वक्त मंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और कष्ट निवारण का आशीर्वाद दिया

महाराज श्री ने कहा कि भगवान शिव सब के पालनहार है और उनका निर्मा और अभिषेक सावन रास में विशेष पुण्य कार्य होता है ऐसे में शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक लोगों में धार्मिक भावना तो पैदा करता ही है समाज और भारतीय संस्कृति की रक्षा भी होती है इसलिए प्रत्येक भक्तों को श्रावण मास में अपने घर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक अवश्य करना चाहिए

ठेकेदार नरेंद्र शुक्ला के संयोजन में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजा अभिषेक में पन्ना के सभी बागेश्वर धाम भक्त मंडल के सदस्य शामिल हुए और भंडारे का आयोजन किया गया

also read – पढ़िए आज का राशिफल, 11 अगस्त 2021

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More