कासगंज सोरों मथुरा बरेली हाइवे मार्ग पर भीषण सडक़ हादसा, 2 की मौत
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ कासगंज
कासगंज सोरो मथुरा बरेली हाइवे मार्ग पर गोरहा नहर और सोरों के मध्य एक ढावा के निकट कासगंज की ओर से आ रहे केन्टर् ने ढावा के निकट खड़े लोगों को पीछे से टककर मार दी केन्टर् चालक् मौके से फरार् हो गया
अगर घटना स्थल के लागो की माने तो ये लोग ढावे से खाना खाने के बाद अपने वाहन से सोरों की ओर जाने बाले थे जब तक वो अपने वाहन् में बैठ पाते तब तक केन्टर् ने पीछे ने टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सुचना मिलते.ही मौके पर सोरों कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये. एसआई मनीष एस् आई नेत्र पाल आरक्षी प्रवेन्द्र् कुमार ,विजय राठौर
कासगंज से क्रराइम् इन्स्पेक्टर मुनीश यादव आराक्षी प्रमोद कुमार अन्य कई पुलिसकर्मी घटना स्थल पर खबर लिखे जाने तक मौजूद थे
【संवाददाता संजय चौधरी मथुरा】
Comments are closed.