पूरी शक्ति और नियम कानून बनाने के बावजूद आउट हो गया टीजीटी का पेपर
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़ अंबेडकर नगर
-
जनपद के किसान इंटर कॉलेज पकड़ी भोजपुर का मामला
जनपद के जिलाधिकारी महोदय की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गए और पुलिस कप्तान के
-
प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आ रही है। सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अंबेडकर नगर में आज 7 अगस्त 2021 को टीजीटी के प्रथम पाली की परीक्षा चल रही है। कि इसी दौरान सारी व्यवस्था प्रणाली को आधे मुंह गिराते हुए और धता बताते हुए चल बाजो और पेपर माफियाओं ने टीजीटी के पेपर को आउट कर दिया। जानकारी के अनुसार अम्बेडकरनगर।
किसान इण्टर कालेज पकडीभोज मे परिक्षार्थियों का हंगामा।
परिक्षार्थियों ने आरोप लगाया लगभग 45 मिनट देरी से दिया वो भी खुला था।
परीक्षा देने से परिक्षार्थियों ने किया इंकार मौके पर पहुचें टाण्डा एसडीएम।। परीक्षाओं में पारदर्शिता और किसी भी प्रकार की अवैधानिक कार्य ना हो सके जिस पर रोक लगाने के लिए अपनी पैनी नजर एसटीएफ की बनी रहती है। आज पेपर माफियाओं ने एसटीएफ को भी आईना दिखा दिया।
जिसकी भनक लगते ही पूरे जनपद में सनसनी फैल गई मौके पर पुलिस फोर्स के साथ जिलाधिकारी सैमुअल एन पाल और अपर जिला अधिकारी ने पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। तो वहीं अब पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ परीक्षा की तैयारी कर परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के दिलों की धड़कनें मानो कि रुक सी गई है। अब क्या होगा ! कहीं सारे मेहनत पर पानी ना फिर जाए।
फिलहाल जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी परीक्षा केंद्र किसान इंटर कॉलेज पकड़ी भोजपुर पहुंचे हुए हैं। असल में मामले की पूरी सच्चाई क्या है,को लेकर पूरी सक्रियता और तत्परता के साथ जांच पड़ताल जारी है। वास्तविकता क्या है कितनी सही है पूरा मामला क्या है। फिर हाल टीजीटी के पेपर आउट होने का पूरा मामला क्या है स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। अगले अंक में हम आपको आंखों देखा हाल दिखाएं और बताएंगे।
अश्वनी कुमार रंजन राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अंबेडकरनगर।
Comments are closed.