अनहोनी : कार के ऊपर पत्थर गिरने से पति की मौत ,पत्नी की हालत गंभीर

आर जे न्यूज़ गुरुग्राम

परिचित की शादी की सालगिरह मनाने नैनीताल गए कपल की कार पर मंगलवार को पहाड़ से अचानक एक बड़ा पत्थर गिर गया। इससे कार में सवार दंपती उसमें फंस गए। कार को काटकर उन्हें निकाला गया, लेकिन तब तक 55 साल के हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी मीनू तलवार को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हनुमंत अपने परिवार के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में एमजी रोड स्थित हैरिटेज सिटी सोसायटी में रहते थे।

सोसायटी के एक रेजिडेंट व हनुमंत के एक परिचित ने बताया कि यहां से कुल 6 परिवार घूमने गए थे। इनमें से एक दंपती की शादी की सालगिरह मनाने के लिए सभी 4-5 दिन पहले वहां गए थे।

कालढूंगी-नैनीताल रोड पर हादसा
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर बाद करीब साढ़े 4 बजे नैनीताल में बारिश हो रही थी। हनुमंत व उनकी पत्नी मीनू वहां कालाढूंगी-नैनीताल रोड पर थे। अचानक पहाड़ से बड़ा पत्थर गिर गया जो सीधे उनकी क्रेटा कार की छत पर गिरा। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ वहां जमा हो गई। बताया जा रहा है कि दंपती के अन्य साथी आगे निकल चुके थे, जबकि ये सबसे पीछे थे।

पत्नी की हालत गंभीर
हादसे के बाद मल्ली ताल थाना से पुलिस व दमकल विभाग की टीम वहां पहुंची। कार की छत काटकर दंपती को बाहर निकाला गया। तब तक हनुमंत की मौत हो चुकी थी, जबकि उनकी पत्नी मीनू की हालत गंभीर थी। महिला को पास के जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। महिला के सिर, गर्दन और पैरों में काफी चोट बताई गई हैं।

लगातार ट्रिप की फोटोस कर रहे थे पोस्ट
परिचित ने बताया कि फेसबुक पर वह अपनी पत्नी के साथ लगातार फोटो व अपने ट्रिप की अपडेट पोस्ट कर रहे थे। सोमवार शाम को ही मेसेज पर उनसे बात भी हुई थी। वे काफी जिंदादिल इंसान थे। दंपती के दो बेटे हैं। एक बेटा कॉलेज में पढ़ता है जबकि दूसरा नौकरी करता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More