बकरीद के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए मस्जिदों एवं ईदगाहों सहित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में की गई विशेष सफाई

आर जे न्यूज़ म०प्र०

कटनी / नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था तथा नागरिकों को नगर में सफाई की सुविधा मुहैया करानें के उद्धेश्य से निगम के स्वच्छता मित्रों द्वारा नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के मुख्य एवं अन्य मार्गो सहित नाले नालियों की सफाई, डोर टू डोर कचरे का संग्रहण के माध्यम सेे रोजाना प्रयास किये जा रहे है।

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बकरीद के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रातः राम मनोहर लोहिया वार्ड स्थित अहमद नगर मस्जिद क्षेत्र के आसपास,आदर्श कॉलोनी चांडक चौक से इंदगाह पहुंच मार्ग सहित ईदगाह परिसर की सफाई उपरान्त कचरे के उठाव का कार्य,राजीव गांधी वार्ड स्थित मस्जिद पहंुच मार्ग,राम जानकी हनुमान वार्ड स्थित रोशन नगर में मस्जिद के आसपास के स्थलों,मिशन चौक मुख्य तिराहा मार्ग, ईश्वरीपुरा वार्ड स्थित मीट मार्केट की सफाई,बी.डी.अग्रवाल वार्ड स्थित अल्फर्टगंज मस्जिद के आसपास सफाई उपरान्त कीटनाशक का छिडकाव,वंशस्वरूप वार्ड स्थित मस्जिद के पास,सी.एल.पी.पाठक वार्ड स्थित लक्ष्मी पान भंडार के पास मुस्लिम बस्ती की नालियों की सफाई,रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड स्थित मस्जिद के पास,आर्डिनेंस फैक्ट्री स्थित मस्जिद में सफाई एवं गाजर घांस की कटाई का कार्य सहित नगर के अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की साफ सफाई का कार्य कराया गया।

निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा आज प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से उपनगरीय क्षेत्र स्थित बाबा नारायण शाह वार्ड में चंचलमल होटल के पास,ग्राम पंचायत चौराहा,नया गुरूद्वारा रोड हास्पिटल लाईन,पी.डव्ल्यू डी कॉलोनी,डॉ जाकिर हुसैन वार्ड स्थित डेहरू लाईन,पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउण्ड की सफाई एवं कचरे के उठाव सहित उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मार्गो की सफाई का कार्य कराया गया।

नगरीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पन्ना मोड,पुरैनी,बस स्टेण्ड परिसर सहित मैकेनिक लाईन,चांडक चौक ढलान,जगमोहनदास वार्ड मुख्य मार्ग,राजीव गांधी वार्ड मुख्य मार्ग,रधुनाथ गंज वार्ड घंटाघर क्षेत्र,कोतवाली थाना से मिशन चौक तक मुख्य मार्ग,चौपाटी हाकर्स जोन, फूल मंडी,शासकीय चिकित्सालय मार्ग,कावस जी वार्ड भीमराव चौक से विवेकानंद चौक,गढढा टोला मलिन वंशकार बस्ती,श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के मुख्स मार्गो, नगर के डिवाईडरों की सफाई व्यवस्था के तहत द्वारका सिंटी के पास,बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे के डिवाइडर, नदीपार से सूर्या होटल तथा सूर्या होटल से पन्ना मोड तक सफाई की जाकर कचरे के उठाव का कार्य किया गया।

संवाददाता मनमोहन नायक 

ये भी पढ़ें -चम्पत राय के परिजनों को हाइकोर्ट का झटका, पत्रकार विनीत नारायण की गिरफ्तारी पर रोक

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More