सिंगरौली में दसवीं का छात्र निकला शातिर हैकर

महिला बन व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग की आड़ में न्यूड वीडियो कॉल रिकॉर्ड करता था ब्लैकमेल

आर जे न्यूज़ म०प्र०

सिंगरौली/- जैसाकि मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को बड़ी सफलता मिली है जब सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर न्यूड वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने वाले 15 वर्ष हैकर को गिरफ्तार किया गया।

मोरवा निवासी 21 वर्षीय युवक ने थाने आकर आवेदन दिया कि प्रियंका नाम की लड़की उसका व्हाट्सएप वीडियो न्यूड रिकॉर्ड कर ली है तथा लगातार पैसे की मांग कर रही है मेरे पड़ोस का एक लड़का सॉफ्टवेयर के माध्यम से वीडियो को फैलने से रोक लेता था लेकिन वह भी अब रोक नहीं पा रहा है इस पर थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 426/21 धारा 388 आईपीसी एवं 67,67(क) 67(ख) आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी की तलाश की जाने लगी।

वारदात का तरीका विवेचना पूछताछ एवं साइबर एक्सपर्ट की सलाह से चौंकाने वाली बातें सामने आई जो बालक वीडियो रोकने की बात सॉफ्टवेयर के माध्यम से करता था सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वयं द्वारा सभी कार्य करना स्वीकार किया जिस ने बताया कि Text now app जो 1 साल से भारत सरकार ने बैन कर दिया है जो लड़के ने वीपीएन एप के माध्यम से अपनी लोकेशन यूएई में दिखाकर प्ले स्टोर से यहीं से बैठे-बैठे इस प्रतिबंधित ऐप को डाउनलोड कर लिया इसकी मदद से 15 वर्षीय बालक ने फेक व्हाट्सएप आईडी बनाया और अपना नाम प्रियंका देकर एक नंबर सेलेक्ट कर कई लोगों को व्हाट्सएप कॉल किए तथा न्यूड वीडियो बनाकर उनसे पैसे मांगने लगा कि तुम्हारे परिचित को भेज दूंगा।

प्रार्थी का नंबर उसका जीमेल हैक करके निकाला तथा अपनी सिम का कहीं प्रयोग नहीं किया यूएसए के अलग-अलग नंबर प्रयोग कर लगातार व्हाट्सएप आईडी बनाता रहा अब तक 14 व्हाट्सएप आईडी व्हाट्सएप द्वारा बैन कर दी गई तो पुन: उसने एक नई आईडी बना ली प्रताड़ित लोगों से सॉफ्टवेयर के नाम से पैसे मांगा कि मैं ठीक कर दूंगा और जिन्होंने पैसे नहीं दिए उनका मोबाइल हैक कर लेता प्रताड़ित से मिले पैसे से डार्कवेब के माध्यम से खतरनाक हैकिंग सॉफ्टवेयर खरीदे क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से सॉफ्टवेयर खरीदें अब तक करीब आधा दर्जन प्रताड़ित सामने आए हैं हैकर दसवीं कक्षा का 15 वर्षीय बालक है

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मनीष त्रिपाठी,उप निरीक्षक सरनाम सिंह बघेल,विनय शुक्ला,रूपा अग्निहोत्री,सउनि. डी.एन.सिंह,प्र.आर.अरविन्त चौबे,संजय सिंह,अर्जुन सिंह, आरक्षक सुबोध तोमर,राहुल साहू साइबर सेल बैढ़न से आर. सोबाल वर्मा,दीपक परस्ते शामिल रहे।

संवाददाता- अनुरोध शुक्ला 

ये भी पढ़ें – रोज रोज के विवाद से अशांत भतीजे ने चाचा पर किया कुल्हाड़ी से वार, मुकदमा दर्ज

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More