1करोड़ 20 लाख का बकरा गले में दिखा मोहम्मद लिखा हुआ

आर जे न्यूज़ 

उमरिया। जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत विंध्या कॉलोनी में एक बकरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बकरे के मालिक मोहम्मद फारुख और विंध्या मस्जिद के ईमाम मोहम्मद जावेद खान असरफी के मुताबिक इस बकरे के कान के नीचे मोहम्मद का नाम लिखा हुआ है,मोहम्मद फारूख ने इसे बड़े प्यार से पाला है। ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी के लिए बकरा बाजार में जमकर बकरों की खरीदारी हो रही है।वही मोहम्मद फारूख दावा कर रहे है कि जानकरी लगने के बाद कई लोगो ने उनसे संपर्क किया है और अभी तक 40 लाख की बोली लग चुकी है पर ने तोता परी नश्ल के अपने इस बकरे की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रखी है।वो कहते है जिसकी किस्मत में होगा ये उसी के पास जाएगा।

ईदुलजुहा में अभी वक्त है लेकिन विंध्या कॉलोनी सहित पूरे जिले में चर्चा का विषय बने इस बकरे को देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे हैं।मोहम्मद फारूख ने इस बकरे को बड़े ही लाड़ प्यार से पाला है,ईदुलजुहा का त्यौहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है फारूख की इस बकरे के प्रति मोहब्बत बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि जब से आसपास के लोगो को यह पता चला है कि इस बकरे के एक तरफ का के नीचे हजरत मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का नाम लिखा हुआ है तब से लोगो की आवाजाही बढ़ गई है।आसपास के कई शहरों से लोग उनके पास पहुँचते हैं और बकरे को खरीदने के लिए मोलभाव भी करते हैं।इस बकरे की वजह से उनकी पहचान गाँव गाँव और शहरों तक बन गई है।इससे फारूख अपने आप को बेहद खुशनसीब मानते है।

विंध्या कॉलोनी स्थित मस्जिद के ईमाम आलिम मोहम्मद जावेद खान असरफी कहते है कि ईदुलजुहा के मुबारक मौके पर मोहम्मद के चाहने वाले बकरे की कुर्बानी अल्लाह की राह में करते है लेकिन कुर्बानी के बकरे में यदि मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का नाम लिखा मिल जाए ये तो बड़े ख़ुसनसीबी की बात है।
नौरोजाबाद के विंध्या कॉलोनी में पाला गया यह बकरा 1 साल और 3 माह का है,कुछ तो लोग तो इस बकरे की कीमत सुनकर देखने आ रहे है तो कुछ लोग बकरे के कान के नीचे उर्दू लब्ज में लिखे मोहम्मद को देखने आ रहे हैं।

संवाददाता -सूरज श्रीवास्तव
शहडोल संभाग

ये भी पढ़ें -कीचड़ में उतरे समाजसेवी ने दिलाया निदान का भरोसा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More